ETV Bharat / state

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम आज पहुंचेगी धरना स्थल, केजरीवाल पर लगे आरोपों की करेगी जांच

दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल का दौरा करेगी. जहां कैमरे से महिलाओं की निजता के अधिकार के हनन की जांच की जाएगी.

National Women Commission team will reach picket site in delhi
राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम आज पहुंचेगी धरना स्थल
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:38 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:19 AM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल का दौरा करेगी. जहां कैमरे से महिलाओं की निजता के अधिकार के हनन की जांच की जाएगी. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि निगम की महिला नेताओं के बैठने और सोने के स्थान पर मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा कैमरे लगाए जा रहे हैं, केजरीवाल महिलाओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.

केजरीवाल ने किया महिलाओं का अपमान

नवीन कुमार ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन इस कारण से निगम की महिला नेताओं की निजता का हनन करना सरासर गलत है. निगम की महिला नेताओं के बैठने व सोने के स्थान पर कैमरे लगवा कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ओछी हरकत का परिचय दिया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं में महिलाओं के अपमान करने से लेकर उनका शोषण करने तक की प्रवृत्ति शुरू से रही है. आम आदमी पार्टी में ऐसे नेताओं की लंबी फेरहिस्त है और सभी को मुख्यमंत्री केजरीवाल का खुला संरक्षण प्राप्त है.

भाजपा महिला पार्षदों ने सीसीटीवी लगाने पर विरोध किया, शिकायत दर्ज कराई

महिला आयोग पहुंचा था भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

दिल्ली प्रदेश भाजपा के महिला मोर्चा के अध्यक्षता के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. इसमें धरना स्थल के पास सीसीटीवी लगाने के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल का दौरा करेगी. जहां कैमरे से महिलाओं की निजता के अधिकार के हनन की जांच की जाएगी. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि निगम की महिला नेताओं के बैठने और सोने के स्थान पर मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा कैमरे लगाए जा रहे हैं, केजरीवाल महिलाओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.

केजरीवाल ने किया महिलाओं का अपमान

नवीन कुमार ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन इस कारण से निगम की महिला नेताओं की निजता का हनन करना सरासर गलत है. निगम की महिला नेताओं के बैठने व सोने के स्थान पर कैमरे लगवा कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ओछी हरकत का परिचय दिया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं में महिलाओं के अपमान करने से लेकर उनका शोषण करने तक की प्रवृत्ति शुरू से रही है. आम आदमी पार्टी में ऐसे नेताओं की लंबी फेरहिस्त है और सभी को मुख्यमंत्री केजरीवाल का खुला संरक्षण प्राप्त है.

भाजपा महिला पार्षदों ने सीसीटीवी लगाने पर विरोध किया, शिकायत दर्ज कराई

महिला आयोग पहुंचा था भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

दिल्ली प्रदेश भाजपा के महिला मोर्चा के अध्यक्षता के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. इसमें धरना स्थल के पास सीसीटीवी लगाने के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.