ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को, जानिए कैसे करा सकते हैं अपनी गाड़ी के चालानों का निपटारा - National Lok Adalat on May 13

आगामी 13 को दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ से दिल्ली के सभी सात कोर्ट कॉम्पलेक्स, दिल्ली हाई कोर्ट एवं जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के परिसरों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) द्वारा 13 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली के सभी सात कोर्ट कॉम्पलेक्स, दिल्ली हाई कोर्ट एवं जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के परिसरों में लोक अदालत का आयोजन कर मामलों का निस्तारण किया जाएगा.

लोग सुबह 10 से शाम चार बजे तक संबंधित कोर्ट परिसर में पहुंचकर अपने मामले का निपटारा करा सकते हैं. डीएसएलएस के सदस्य सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सिविल और क्रिमिनल कंपाउंडेबल मामलों का आपसी सुलह से त्वरित निस्तारण करने के लिए लोक अदालत में जजों की कुल 315 बेंच लगाई जा रही हैं.

इनमें से यातायात चालानों का निस्तारण करने के लिए 155 बेंच लगाई जाएंगी. लोक अदालत में कैमरे द्वारा काटे गए यातायात चालानों का निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोग कोर्ट में पहुंकर या ई-मेल के माध्यम से लोक अदालत में निपटाने के लिए अपने मामले को सूचीबद्ध करा सकते हैं. प्रत्येक बेंच द्वारा एक हजार चालान का निपटारा किया जाएगा. इस तरह कुल एक लाख 55 हजार चालान के निस्तारण का कोटा तय किया गया है.

31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन कटे यातायात चालानों का होगा निस्तारण
डीएसएलएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोक अदालत में 31 जनवरी 2023 तक जितने भी यातायात चालान ऑनलाइन कटे हैं, उनका निस्तारण किया जाएगा. इसके लिए वाहन मालिकों को नौ मई को सुबह 10 बजे से ट्रैफिक पुलिस और डीएसएलएसए की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपने चालान का प्रिंट आउट निकालना होगा. एक लोक अदालत में एक वाहन के सिर्फ पांच ही चालानों का निस्तारण किया जाएगा. इससे ज्यादा चालान डाउनलोड नहीं हो सकेंगे.

इस तरह करा सकते हैं यातायात चालान का निस्तारण
लोक अदालत में यातायात चालान का निस्तारण कराने के लिए लोगों को ट्रैफिक पुलिस और डीएसएलएसए की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी गाड़ी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर के अंतिम पांच अंकों को भरकर दिए गए विकल्पों में कोर्ट का नाम, कोर्ट नंबर और समय चुनना होगा. इसके बाद चालान को डाउनलोड करना होगा. चालान डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना होगा. प्रिंट आउट में दिए गए समय पर संबंधित कोर्ट में उपस्थित होकर चालान का निपटारा कराया जा सकेगा.

दिल्ली में एक करोड़ से भी अधिक यातायात चालान लंबित
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली में एक करोड़ से भी अधिक यातायात चालान लंबित हैं. अधिकांश बड़े चौराहों पर कैमरे लगे होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में चालान कटते हैं. कई बार लोगों के पास चालान कटने का मैसेज नहीं आता तो उनको अपनी गाड़ी का चालान कटने के बारे में पता भी नहीं चलता है. इस वजह से भी लोग अपनी गाड़ी के चालान का निस्तारण कराने से वंचित रह जाते हैं.

कोर्ट परिसरों में हेल्प डेस्क से मिलेगी सहायता
लोक अदालत के दौरान लोगों को किसी तरह की जानकारी व सहायता के लिए प्रत्येक कोर्ट परिसर में एक हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी. जहां पर जाकर लोग अपने मामले का निस्तारण कराने से संबंधित बेंच की जानकारी, बुजुर्गों के लिए ह्वील चेयर आदि के लिए मदद ले सकते हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) द्वारा 13 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली के सभी सात कोर्ट कॉम्पलेक्स, दिल्ली हाई कोर्ट एवं जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के परिसरों में लोक अदालत का आयोजन कर मामलों का निस्तारण किया जाएगा.

लोग सुबह 10 से शाम चार बजे तक संबंधित कोर्ट परिसर में पहुंचकर अपने मामले का निपटारा करा सकते हैं. डीएसएलएस के सदस्य सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सिविल और क्रिमिनल कंपाउंडेबल मामलों का आपसी सुलह से त्वरित निस्तारण करने के लिए लोक अदालत में जजों की कुल 315 बेंच लगाई जा रही हैं.

इनमें से यातायात चालानों का निस्तारण करने के लिए 155 बेंच लगाई जाएंगी. लोक अदालत में कैमरे द्वारा काटे गए यातायात चालानों का निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोग कोर्ट में पहुंकर या ई-मेल के माध्यम से लोक अदालत में निपटाने के लिए अपने मामले को सूचीबद्ध करा सकते हैं. प्रत्येक बेंच द्वारा एक हजार चालान का निपटारा किया जाएगा. इस तरह कुल एक लाख 55 हजार चालान के निस्तारण का कोटा तय किया गया है.

31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन कटे यातायात चालानों का होगा निस्तारण
डीएसएलएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोक अदालत में 31 जनवरी 2023 तक जितने भी यातायात चालान ऑनलाइन कटे हैं, उनका निस्तारण किया जाएगा. इसके लिए वाहन मालिकों को नौ मई को सुबह 10 बजे से ट्रैफिक पुलिस और डीएसएलएसए की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपने चालान का प्रिंट आउट निकालना होगा. एक लोक अदालत में एक वाहन के सिर्फ पांच ही चालानों का निस्तारण किया जाएगा. इससे ज्यादा चालान डाउनलोड नहीं हो सकेंगे.

इस तरह करा सकते हैं यातायात चालान का निस्तारण
लोक अदालत में यातायात चालान का निस्तारण कराने के लिए लोगों को ट्रैफिक पुलिस और डीएसएलएसए की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी गाड़ी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर के अंतिम पांच अंकों को भरकर दिए गए विकल्पों में कोर्ट का नाम, कोर्ट नंबर और समय चुनना होगा. इसके बाद चालान को डाउनलोड करना होगा. चालान डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना होगा. प्रिंट आउट में दिए गए समय पर संबंधित कोर्ट में उपस्थित होकर चालान का निपटारा कराया जा सकेगा.

दिल्ली में एक करोड़ से भी अधिक यातायात चालान लंबित
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली में एक करोड़ से भी अधिक यातायात चालान लंबित हैं. अधिकांश बड़े चौराहों पर कैमरे लगे होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में चालान कटते हैं. कई बार लोगों के पास चालान कटने का मैसेज नहीं आता तो उनको अपनी गाड़ी का चालान कटने के बारे में पता भी नहीं चलता है. इस वजह से भी लोग अपनी गाड़ी के चालान का निस्तारण कराने से वंचित रह जाते हैं.

कोर्ट परिसरों में हेल्प डेस्क से मिलेगी सहायता
लोक अदालत के दौरान लोगों को किसी तरह की जानकारी व सहायता के लिए प्रत्येक कोर्ट परिसर में एक हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी. जहां पर जाकर लोग अपने मामले का निस्तारण कराने से संबंधित बेंच की जानकारी, बुजुर्गों के लिए ह्वील चेयर आदि के लिए मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- दिल्ली पुलिस का पहलवानों के साथ बदसलूकी करना असहनीय


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.