ETV Bharat / state

दिल्ली दंगा: चार्जशीट में वृंदा करात, सलमान खुर्शीद और प्रशांत भूषण का नाम शामिल - chargesheet filed by Delhi Police

दिल्ली हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस के द्वारा दायर चार्जशीट में सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, माकपा नेता वृंदा करात और उदित राज का नाम शामिल किया गया है.

Name of Salman Khurshid Prashant Bhushan and Brinda Karat in the chargesheet filed by Delhi Police
दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सलमान खुर्शीद,प्रशांत भूषण और वृंदा करात का नाम
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, माकपा नेता वृंदा करात और उदित राज का नाम शामिल है. इन सभी नेताओं पर यह आरोप है कि सीएए विरोध के दौरान इन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था.

दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सलमान खुर्शीद,प्रशांत भूषण और वृंदा करात का नाम
गवाहों के बयान पर दर्ज हुआ नाम

दिल्ली पुलिस ने दंगों से संबंधित मामले में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां और सुरक्षा प्राप्त एक गवाह का हवाला देते हुए बताया कि इन नेताओं ने अपने भड़काऊ बयान से लोगों को भड़काया. पुलिस का कहना है कि कई जाने-माने लोग जैसे सलमान खुर्शीद, उदित राज, प्रशांत भूषण, वृंदा करात खुरेजी स्थित प्रदर्शन स्थल पर आए थे और उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया. जिससे लोग भड़क गए. अब इसी को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में इन तमाम लोगों के नाम शामिल किए हैं.



बुलाया जाता था नेताओं को

दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है कि दंगों के पहले स्थानीय नेताओं ने प्रदर्शन को लंबे समय तक जारी रखने के लिए कई नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया था. जहां उनके द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जाते थे. जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी के निर्देश पर इन तमाम नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया जाता था. अब इन्हीं सब मामलों को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में इन सभी नेताओं के नाम शामिल किए हैं.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, माकपा नेता वृंदा करात और उदित राज का नाम शामिल है. इन सभी नेताओं पर यह आरोप है कि सीएए विरोध के दौरान इन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था.

दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सलमान खुर्शीद,प्रशांत भूषण और वृंदा करात का नाम
गवाहों के बयान पर दर्ज हुआ नाम

दिल्ली पुलिस ने दंगों से संबंधित मामले में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां और सुरक्षा प्राप्त एक गवाह का हवाला देते हुए बताया कि इन नेताओं ने अपने भड़काऊ बयान से लोगों को भड़काया. पुलिस का कहना है कि कई जाने-माने लोग जैसे सलमान खुर्शीद, उदित राज, प्रशांत भूषण, वृंदा करात खुरेजी स्थित प्रदर्शन स्थल पर आए थे और उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया. जिससे लोग भड़क गए. अब इसी को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में इन तमाम लोगों के नाम शामिल किए हैं.



बुलाया जाता था नेताओं को

दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है कि दंगों के पहले स्थानीय नेताओं ने प्रदर्शन को लंबे समय तक जारी रखने के लिए कई नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया था. जहां उनके द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जाते थे. जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी के निर्देश पर इन तमाम नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया जाता था. अब इन्हीं सब मामलों को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में इन सभी नेताओं के नाम शामिल किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.