नई दिल्ली: सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने बताया के 2 वर्ष बाद एक बार फिर प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी(Guru Nanak Dev Ji ) के जन्म दिवस प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी, रकाबगंज गुरुद्वारे में संगत का आयोजन करेगी, जहां दिल्ली भर से हजारों श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होंगे. 8 नवंबर को आयोजित होने वाले गुरु पर्व पर पूरी दिल्ली के गुरुद्वारों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान छात्रों और नव युवकों को धर्म एवं सिख इतिहास से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. इसके अलावा लंगर और शबद कीर्तन का आयोजन भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 26 हफ्ते की प्रेग्नेंट लड़की को केरल HC ने दी अबॉर्शन की इजाजत, कहा- ये महिला की मर्जी
सिख धर्म के प्रवर्तक और प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी(Guru Nanak Dev Ji ) के जन्मोत्सव पर सिख गुरुद्वारा कमेटी संगत और नगर कीर्तन आयोजित करेगी. कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से प्रकाश पर्व पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे थे. इस बार कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लंगर और शब्द कीर्तन समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरी दिल्ली भर के गुरुद्वारों में करेगी.
सात नवंबर को आयोजित होगा नगर कीर्तन
जगदीप सिंह कहलों ने बताया कि 2 वर्ष से प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो रहा था. इस बार महामारी से राहत मिलने के बाद पहली बार गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी नगर कीर्तन का आयोजन करेगी जो सात नवंबर को सुबह नौ बजे गुरुद्वारा शीश गंज साहिब से शुरू होगा और पूरे दिन पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद गुरुद्वारा नानक प्याऊ पर समाप्त होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप