नई दिल्ली: भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन को देखते हुए बाजारों में काफी रौनक है. बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता विजय गोयल ने मुस्लिम महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. मुस्लिम महिलाओं ने गोयल को चंद्रयान 3 की राखी बांधी.
गोयल ने कहा कि विपक्षी दल चंद्रयान 3 की सफलता पर प्रधानमंत्री का महत्त्व कम न करें. आज बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी है. मुस्लिम महिला गजाला इमरान ने गोयल से प्रार्थना की कि उनका चंद्रयान-3 की सफलता पर खुशी का संदेश प्रधानमंत्री तक पहुंचा दें. वहीं, अस्मा अरशी ने कहा अब हमारा देश भी अतिरिक्ष विज्ञान में पहले चार देशों में आ गया है. उन्होंने कहा कि जब चंद्रयान-3 की लैंडिंग हो रही थी. हम टीवी स्क्रीन पर उस दृश्य को देख रहे थे, ताकि अपने बच्चों को इस ऐतिहासिक फलों के बारे में बता सकें.
गोयल ने कहा कि जामा मस्जिद क्षेत्र में जल्द तिरंगा यात्रा निकालेंगे. इसमें बड़ी संख्या में सभी समुदायों के लोग शामिल होंगे. लोग वैज्ञानिकों को धन्यवाद कर रहे हैं, जिन्होंने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. इतने कम बजट में अंतरिक्ष में अनुसंधान कर चंद्रयान-3 को सफल किया है. अब लोग चन्द्रमा पर अपनी पहुंच के लिए भारत की मदद लेंगे, जो आर्थिक रूप से देश के लिए फायदेमंद होगी. चन्द्रमा से जुड़ी जो जानकारी अभी विश्व को मिल रही है वह अद्वितिय है. वह आगे के अनुसंधानों में बहुत काम आएगी.
बीजेपी के वरिष्ठ ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे देश का कप्तान दूरदृष्टि है, जिसके कारण देश लगातार सभी क्षेत्रों में आगे बढ रहा है. इससे विपक्षी दलों को ईष्या नहीं होनी चाहिए. 1971 की लड़ाई में हमारे जवानों ने लड़ाई लड़ी थी, पर नाम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हुआ था.
ये भी पढ़ें: