नई दिल्ली: राजधानी की ऐतिहासिक लोकसभा सीट चांदनी चौक पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं हिंदू-मुस्लिम सभी इस दौरान घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे.
दरअसल दिल्ली के चांदनी चौक का इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है, इसलिए यहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और 12 मई को जब दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान हो रहे थे तो ये कयास लगाए गए कि रोजे के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी आ सकती है, लेकिन मुस्लिम मतदाताओं ने सभी भ्रम तोड़ते हुए मतदान किया.
बुजुर्ग भी पहुंचे वोट करने
चांदनी चौक के दरियागंज इलाके में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला सभी लोग घरों से निकलकर सुबह के समय मतदान केंद्रों तक पहुंचे, खासतौर पर मुस्लिम वोटरों की बात की जाए तो रोजे के कारण मुस्लिम वोटर सुबह के समय ही अपने घरों से निकले और मतदान केंद्रों तक अपने वोट डालने के लिए पहुंचे. जब हमने कुछ मुस्लिम और हिंदू मतदाताओं से बात की जो कि बुजुर्ग थे तो उन्होंने बताया की रोजे के कारण वह सुबह के समय जल्दी घर से निकल आए हैं जिससे कि वह धूप से बच सकें
'महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिली'
इस बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रमजान के बावजूद भी मुस्लिम महिलाओं ने वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दरअसल मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं वोट डालने पहुंची महिलाओं का कहना था कि रमजान अपनी जगह है लेकिन देश पहले है, इसलिए वह मतदान करने पहुंची हुई है थोड़ी बहुत परेशानी की कोई बात नहीं.
वहीं महिलाओं ने साफ कहा कि रमजान में रोजा रखकर वो घर का काम भी करती हैं और दूसरे काम भी करती हैं लेकिन आज सारे कामों से ऊपर वोट डालना है.