नई दिल्ली: दिल्ली के आकाशवाणी रंगभवन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिखित वंदेमातरम 'अपनी शान' काव्यांजलि के संगीतमय सीडी को राष्ट्र को समर्पित किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक दमखम दिखा.
उन्होंने कहा कि बात चाहे 'वसुधैव कुटुंबकम्' की हो या फिर अफ्रीकन समूह को जी20 समूह में शामिल करने की, यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि पीएम मोदी ने इसके लिए एक रोडमैप तैयार किया और खुद भी उस पर चले. प्रधानमंत्री ने आत्मीयता से सभी को जोड़ा. उनकी विदेश यात्राओं का भी सुखद परिणाम दिखा. जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के सनातन विचार से तय हुआ कि हिंसा नहीं अहिंसा मानवता का रास्ता है.
उन्होंने कहा कि आज के पहले कभी किसी भी सरकार के समय देश को इतनी प्रगति, गंभीरता और स्थिरता नहीं मिली थी. पीएम मोदी के शासनकाल में देश कामयाबी के गगन चूम रहा है. साथ ही दुनियाभर में भारत एक शक्तिशाली देश और मोदी प्रभावशाली रहनुमा के रूप में उभरे हैं.
यह भी पढ़ें-विश्व पटल पर केजरीवाल सरकार के मॉडल को रखने अमेरिका जाएंगे AAP विधायक दुर्गेश पाठक
वहीं, पीएम मोदी के साथ उनके दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों ने 1975 में संघ के अभ्यास वर्ग में एक साथ 30 दिन बिताए थे. इसके बाद नरेंद्र मोदी को गुजरात क्षेत्र का दायित्व मिला था और उन्हें कश्मीर से लेकर दिल्ली तक का दायित्व दिया गया. वहीं, स्वाधीनता के संघर्ष के साथ ही विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अगर विभाजन नहीं होता तो 12 लाख मौतें नहीं होती. भारत ही नहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों का भी डीएनए एक है.