ETV Bharat / state

गीता कॉलोनी पार्क में युवक की हत्या, हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी - murder in sahadara

दिल्ली के शाहदरा के गीता कॉलोनी में पार्क के अंदर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या चाकू मारकर की गई. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2023, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में दिनों दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके का है. कॉलोनी इलाके के एक पार्क में युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं. हत्या को लेकर गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

चाकू मारकर की हत्या: शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि रविवार रात गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक पार्क में युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय रविकांत के तौर पर हुई हैं. रविकांत दिल्ली के ही रानी गार्डन का रहने वाला था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि रविकांत को उसके जानकार ने ही उसे मारा था. घायल हालत में भी उसने अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन पार्क से बाहर निकलते ही वह गिर पड़ा.

ये भी पढ़ें: Teenager killed a boy In Delhi: दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिग ने की हत्या, आरोपी अरेस्ट

जांच में जुटी है पुलिस: डीसीपी ने बताया की सोमवार को शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जाच कर रही हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि रविकांत के जानकारों ने ही रविकांत की हत्या की है. आरोपियों की पहचान कर ली गई हैं उनके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं. पार्क में हत्या होने से क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि क्षेत्र में पुलिस गस्ती नहीं करती है जिसकी वजह से आपराधिक वारदात होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Live video of Kirti being dragged: मोबाइल पर झपट्‌टा मार ऑटो से खींचकर कीर्ति को सड़क पर घसीटा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली में दिनों दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके का है. कॉलोनी इलाके के एक पार्क में युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं. हत्या को लेकर गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

चाकू मारकर की हत्या: शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि रविवार रात गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक पार्क में युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय रविकांत के तौर पर हुई हैं. रविकांत दिल्ली के ही रानी गार्डन का रहने वाला था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि रविकांत को उसके जानकार ने ही उसे मारा था. घायल हालत में भी उसने अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन पार्क से बाहर निकलते ही वह गिर पड़ा.

ये भी पढ़ें: Teenager killed a boy In Delhi: दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिग ने की हत्या, आरोपी अरेस्ट

जांच में जुटी है पुलिस: डीसीपी ने बताया की सोमवार को शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जाच कर रही हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि रविकांत के जानकारों ने ही रविकांत की हत्या की है. आरोपियों की पहचान कर ली गई हैं उनके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं. पार्क में हत्या होने से क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि क्षेत्र में पुलिस गस्ती नहीं करती है जिसकी वजह से आपराधिक वारदात होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Live video of Kirti being dragged: मोबाइल पर झपट्‌टा मार ऑटो से खींचकर कीर्ति को सड़क पर घसीटा, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.