नई दिल्ली: राजधानी में मेयर शैली ओबरॉय ने रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने निगम में 15 साल शासन किया, जिसके दौरान दिल्ली में जगह-जगह कूड़ा फैला रहता था. लोग बीजेपी शासित निगम से ऊब चुके थे, जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन बड़े कूड़े के पहाड़ भारतीय जनता पार्टी की बदौलत हैं, लेकिन अब निगम में आम आदमी पार्टी के आ गई. निगम की तरफ से 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें तीन हजार वॉलेटियर की एक टीम बनाई गई है. ये कर्मचारी एक दिन करीब 50 जगहों पर जाकर उन जगहों को चिह्नित करेंगे जहां रोज कूड़ा फेंका जाता है. इसके अतिरिक्त एमसीडी ऐप 311 पर भी इसकी शिकायत की जा सकती है. यह सफाई अभियान सभी 250 वार्डों में चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-एमसीडी ने शुरू किया 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
उन्होंने कहा कि उन चिह्नित स्थानों की रोजाना सफाई कराने के साथ उनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. अभियान के तहत दिल्ली को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने की शुरुआत कर दी गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जो सपना देखा था, वो वास्तविकता में बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी 10 गारंटियों में से दूसरी गारंटी यानी दिल्ली को साफ करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.