नई दिल्ली : जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर खुले में फेंके जा रहे कूड़े की रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत लोगों को खुले में कूड़ा नहीं फेंकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जगह-जगह फेंके जा रहे कूड़े की रोकथाक के लिए दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की तरफ से चलाए जा रहे डोर टू डोर जागरूकता अभियान का अच्छा रिजल्ट निकला है.
शाहदरा साउथ जोन के सहायक उपायुक्त रूबल सिंह ने बताया कि दिल्ली नगर निगम कूड़े का बेहतर निस्तारण करने का प्रयास कर रहा है . इसी के तहत ऐसे इलाके जहां पर लोग खुले में कूड़ा फेंकते हैं . उन इलाकों में विशेष रुप से डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है . इस अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी और शाहदरा साउथ जोन में कूड़ा का निस्तारण का कार्य करने वाली मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग कंपनी के कर्मचारी मिलकर लोगों को खुले में कूड़ा फेंकने के दुष्प्रभावों को बता रहे हैं.
साथ ही उन्हें प्रेरित कर रहे हैं कि वह घरों या व्यवसायिक स्थानों से निकलने वाले कूड़े को निगम की गाड़ियों में ही डालें, ताकि उसका सही तरीके से निस्तारण हो सके और खुले में गंदगी न रहें. रूबल सिंह ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का ही ये फायदा है कि शाहदरा साउथ जोन की 40 जगहों को कचरा मुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है की आने वाले 3 महीनों में शाहदरा साउथ जोन क्षेत्र को कूड़ा मुक्त कर दिया जाएगा.