नई दिल्ली: राजधानी में चुनावी दंगल जोर शोर से जारी है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है. इस दौरान नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल को आतंकवादी कहा था. जिसपर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है.
-
अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह कर भाजपा ने 'मानसिक विकलांगता' का परिचय दिया। - @SanjayAzadSln #TwitterChaupal #AskSanjaySingh pic.twitter.com/q12Vron1Bm
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह कर भाजपा ने 'मानसिक विकलांगता' का परिचय दिया। - @SanjayAzadSln #TwitterChaupal #AskSanjaySingh pic.twitter.com/q12Vron1Bm
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2020अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह कर भाजपा ने 'मानसिक विकलांगता' का परिचय दिया। - @SanjayAzadSln #TwitterChaupal #AskSanjaySingh pic.twitter.com/q12Vron1Bm
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2020
चुनावी दौर में नेताओं की ट्विटर वॉर
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर जवाबी हमला किया है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने टवीट में लिखा कि अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह कर भाजपा ने 'मानसिक विकलांगता' का परिचय दिया है.
दरअसल, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल को नक्सली और आतंकवादी बोला था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान सुधार करने की कोशिश की थी. वहीं आपत्तिजनक बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की बीजेपी की स्टार प्रचारक की सूची से बाहर कर दिया है.