नई दिल्ली: सांसद मीनाक्षी लेखी ने आरके पुरम सेक्टर-4 में एमसीडी पार्क के झूले का उद्घाटन किया. साथ ही नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद लेखी ने पार्क में वृक्षारोपण भी किया.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुनिरका गांव को स्ट्रीट लाइट की जरूरत थी. उन्होंने उसका भी उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि गंदगी भारत छोड़ो अभियान चल रहा है. जिसमें मुनिरका गांव को साफ-सफाई करवाने का बीड़ा निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने उठाया है और भगत सिंह टोकस बेहतर काम कर रहे हैं.
'मास्क इस्तेमाल कर खुले में ना फेंके'
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों से मुलाकात नहीं हो पाती, लेकिन इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों से मुलाकात भी हो जाती है. उन्होंने लोगों को कोरोना से सावधानी के नियम बताते हुए कहा कि मास्क को खुले में ना फेंके. ज्यादा से ज्यादा दोबारा यूज करने वाले मास्क का उपयोग करें, क्योंकि मास्क को खुले में फेंकने के बाद उससे बीमारियां फैलती हैं.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोरोना में पॉलिथीन का उपयोग ज्यादा हो गया, लेकिन अच्छा है ना कि लोग घरों में रहे. उन्होंने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि कम से कम प्लास्टिक का यूज करें और जहां पर भी फेंके, मास्क को लाल कपड़े में लपेट कर फेंके. जिससे पता चल सके कि इसमें मास्क है और खतरनाक है ताकि कोई दूसरा उस इस्तेमाल किए हुए मास्क को टच ना कर पाए.