ETV Bharat / state

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' रिलीज, फिल्म देखकर दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया..

सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान' शुक्रवार को देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस फिल्म कि फर्स्ट हॉफ उतनी अच्छी नहीं थी. वहीं सेकंड हाफ में थोड़ा बहुत एंटरटेनमेंट देखने को मिला है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:12 PM IST

किसी का भाई किसी का जान देखकर दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को सलमान ख़ान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान' लंबे इंतजार के बाद सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सलमान खान की फिल्‍मों का अपना ही एक फैनडम है और सलमान भी अपने फैंस को ध्‍यान में रखते हुए अपनी फिल्‍में तैयार करते हैं. ‘क‍िसी का भाई क‍िसी की जान’ सलमान के घनघोर फैंस के ल‍िए तैयार की गई फिल्‍म है.

फिल्‍म के न‍िर्देशक फरहाद सामजी हैं, उन्‍होंने सलमान खान को ‘क‍िसी का भाई क‍िसी की जान’ बनाने की कोशिश की है. देशभर के सभी सिनेमाघरों में आज यह फिल्म रिलीज हो चुकी है. वहीं आज पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन काफी कम देखा जा रहा है और लोगों में अच्छा नहीं दिख रहा है.

हालांकि कल ईद का दिन है, कल छुट्टी भी है और कल के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है. आज शुक्रवार को पहला दिन था, वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कनाट पैलेस स्थित पीवीआर प्लाजा के बाहर फिल्म देखकर आ रहे दर्शकों से बातचीत की तो लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. ज्यादातर लोगों का कहना था कि फिल्म इतनी अच्छी नहीं है, जितनी अच्छी हो सकती थी. फिल्म देखकर आ रहे लोगों का यही कहना था कि बॉलीवुड वालों को पता नहीं क्या हो गया है. घिसी पिटी फिल्में ही बना रहे हैं, कुछ नया नहीं सोचते हैं और आज की जनरेशन को नया चाहिए.

इसे भी पढ़ें: बुराड़ी वाहन फिटनेस सेंटर में चल रहा करोड़ों रुपए का घोटाला- सचदेवा

इतना ही नहीं एक दर्शक ने तो यह तक कह दिया कि जो साउथ के हीरो हैं व्यंकटेश इस फिल्म में उनको रोल दिया गया है और उनकी भी इमेज खराब कर दी. साथ ही सलमान खान भी अलग प्रकार के इंसान दिख रहे हैं. फिल्म में कुछ नहीं है. फर्स्ट हाफ पूरी तरह से बोरिंग है. सेकंड हाफ में थोड़ा बहुत जरूर एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है, लेकिन फिल्म इतनी अच्छी नहीं है, जितनी अच्छी हो सकती थी.

फिल्म देखकर आ रहे दर्शकों का कहना है कि फ‍िल्‍म का फर्स्‍ट हाफ कमजोर है और बहुत ही प्र‍िड‍िक्‍टेबल है. एक भी सीन ऐसा नहीं है ज‍िसे देखकर आपको कुछ नयापन लगे. फर्स्‍ट हाफ से ज्‍यादा सेकंड हाफ इंगेज‍िंग है. हालांकि पूरी फिल्‍म में एक भी सीन या ह‍िस्‍सा ऐसा नहीं है जो आपने इस फिल्‍म से पहले क‍िसी और फिल्‍म में न देखा हो.

इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: सपा-रालोद का खत्म हुआ गठबंधन, BJP को मिल सकता है फायदा

किसी का भाई किसी का जान देखकर दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को सलमान ख़ान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान' लंबे इंतजार के बाद सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सलमान खान की फिल्‍मों का अपना ही एक फैनडम है और सलमान भी अपने फैंस को ध्‍यान में रखते हुए अपनी फिल्‍में तैयार करते हैं. ‘क‍िसी का भाई क‍िसी की जान’ सलमान के घनघोर फैंस के ल‍िए तैयार की गई फिल्‍म है.

फिल्‍म के न‍िर्देशक फरहाद सामजी हैं, उन्‍होंने सलमान खान को ‘क‍िसी का भाई क‍िसी की जान’ बनाने की कोशिश की है. देशभर के सभी सिनेमाघरों में आज यह फिल्म रिलीज हो चुकी है. वहीं आज पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन काफी कम देखा जा रहा है और लोगों में अच्छा नहीं दिख रहा है.

हालांकि कल ईद का दिन है, कल छुट्टी भी है और कल के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है. आज शुक्रवार को पहला दिन था, वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कनाट पैलेस स्थित पीवीआर प्लाजा के बाहर फिल्म देखकर आ रहे दर्शकों से बातचीत की तो लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. ज्यादातर लोगों का कहना था कि फिल्म इतनी अच्छी नहीं है, जितनी अच्छी हो सकती थी. फिल्म देखकर आ रहे लोगों का यही कहना था कि बॉलीवुड वालों को पता नहीं क्या हो गया है. घिसी पिटी फिल्में ही बना रहे हैं, कुछ नया नहीं सोचते हैं और आज की जनरेशन को नया चाहिए.

इसे भी पढ़ें: बुराड़ी वाहन फिटनेस सेंटर में चल रहा करोड़ों रुपए का घोटाला- सचदेवा

इतना ही नहीं एक दर्शक ने तो यह तक कह दिया कि जो साउथ के हीरो हैं व्यंकटेश इस फिल्म में उनको रोल दिया गया है और उनकी भी इमेज खराब कर दी. साथ ही सलमान खान भी अलग प्रकार के इंसान दिख रहे हैं. फिल्म में कुछ नहीं है. फर्स्ट हाफ पूरी तरह से बोरिंग है. सेकंड हाफ में थोड़ा बहुत जरूर एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है, लेकिन फिल्म इतनी अच्छी नहीं है, जितनी अच्छी हो सकती थी.

फिल्म देखकर आ रहे दर्शकों का कहना है कि फ‍िल्‍म का फर्स्‍ट हाफ कमजोर है और बहुत ही प्र‍िड‍िक्‍टेबल है. एक भी सीन ऐसा नहीं है ज‍िसे देखकर आपको कुछ नयापन लगे. फर्स्‍ट हाफ से ज्‍यादा सेकंड हाफ इंगेज‍िंग है. हालांकि पूरी फिल्‍म में एक भी सीन या ह‍िस्‍सा ऐसा नहीं है जो आपने इस फिल्‍म से पहले क‍िसी और फिल्‍म में न देखा हो.

इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: सपा-रालोद का खत्म हुआ गठबंधन, BJP को मिल सकता है फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.