नई दिल्ली: ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन को 1 हफ्ते के लिए और बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली हरियाणा सीमा बदरपुर बॉर्डर पर ग्राउंड रिपोर्ट की. इस दौरान देखा गया कि सुरक्षा इंतजामों के बीच दोनों राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही होती हुई नजर आई.
पढ़ें- दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत
हालांकि इस दौरान गाड़ियों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा काफी कम थी वही यहां पर पुलिस बैरिकेड लगे थे और पुलिसकर्मियों के टेंट वगैरा नजर आए और टेंट में पुलिसकर्मी भी नजर आए, वहीं बिना जांच के हरियाणा से दिल्ली में गाड़ियों का प्रवेश होता हुआ नजर आया.
राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोमवार को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 1 हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया वही इस लॉकडाउन के दौरान बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली हरियाणा के बीच गाड़ियों की आवाजाही होती हुई नजर आई.