नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरुआत अच्छी हो. इसके लिए बहुत से लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं और कामना करते हैं कि उनका आगामी वर्ष मंगलमय हो. नए साल पर इस बार दिल्ली के लोग कौन से धार्मिक स्थल जाएंगे और उससे सबंधित अन्य बातों पर 'ईटीवी भारत' ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के प्रेसिडेंट राजीव मेहरा से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..
राजीव ने बताया कि इस वर्ष सबसे ज्यादा टूरिस्ट श्रीराम मंदिर अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं. अभी मंदिर पूरी तरह से बना भी नहीं है, फिर भी लोगों में इसे लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इसके अलावा सैलानी तिरूपति बालाजी, वैष्णो देवी मंदिर, गोल्डेन टेंपल और दक्षिण भारत के अन्य मंदिरों की तरफ रुचि दिखा रहे हैं. आने वाले 10 जनवरी तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि दिसंबर के अंत में फ्लाइट्स का किराया कई गुना बढ़ जाता है. वर्तमान में तिरुपति बालाजी जाने के लिए हवाई किराया 15,000 रुपए से शुरू है. वहीं वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा अमृतसर के लिए भी वंदे भारत ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ें-नव वर्ष की पूर्व संध्या के लिए गाजियाबाद में पुलिस ने की खास तैयारी, सड़क पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं !
उधर दिल्ली के नजदीकी धार्मिक स्थल जैसे हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसी जगहों पर सभी लोग अपनी गाड़ी से जाना पसंद करते हैं, जिसके चलते इन जगहों पर जाम की समस्या बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए लोग कई दिन पहले पहले ही होटल बुक करा लेते हैं. 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होटलों का किराया भी 15 से 20 फीसदी तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए तैयार दिल्ली का कनॉट प्लेस, जानें कैसी है तैयारियां