ETV Bharat / state

नोएडा में लगाए जाएंगे में 9 लाख से अधिक पौधे - पौधारोपण अभियान

जनपद गौतम बुद्ध नगर में 22 जुलाई को एक साथ 9 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे. पौधरोपण करने के लिए 20 विभागों की मदद ली जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 5:07 PM IST

डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार

नई दिल्ली/नोएडा: बरसात से पहले प्रशासन और वन विभाग बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाने जा रहा है. इस बार 22 जुलाई को नोएडा में 9 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में करीब 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें गौतम बुद्ध नगर को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है.

गौतम बुद्ध नगर जनपद के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, उससे अधिक पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 11 लाख 95 हजार 900 पौधे हैं. उन्होंने बताया कि पौधारोपण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा. प्रथम चरण 22 जुलाई रखा गया है, वहीं दूसरा चरण 15 अगस्त रखा गया है. बचे हुए 13% पौधे 15 अगस्त को लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वन विभाग के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भी सहयोग करेगा. साथ ही शासन और प्रशासन से संबंधित विभाग भी इसमें जुड़ेंगे, जिसमें पुलिस विभाग भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इस‌ साल 43 लाख की जगह लगाए गए 47 लाख पौधे, फॉरेस्ट कवर हुआ 23.06%

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला वृक्षारोपण समिति बनाई गई है, जिसमें 20 विभागों को शामिल किया गया है. लक्ष्य से अधिक हम पौधरोपण करने जा रहे हैं, वन विभाग 21 स्थानों पर पौधारोपण करेगा. अन्य विभाग 894 स्थानों पर पौधारोपण करेगा. इसके अतिरिक्त औद्योगिक प्रतिष्ठान और विद्यालयों में पौधे लगाए जाएंगे. ग्राम प्रधानों से भी संपर्क करके जगह-जगह पर पौधे लगाने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगाए जाने वाले पौधे फलदार और छायादार दोनों रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 9 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत, यहां मिलेंगे फ्री पौधे

डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार

नई दिल्ली/नोएडा: बरसात से पहले प्रशासन और वन विभाग बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाने जा रहा है. इस बार 22 जुलाई को नोएडा में 9 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में करीब 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें गौतम बुद्ध नगर को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है.

गौतम बुद्ध नगर जनपद के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, उससे अधिक पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 11 लाख 95 हजार 900 पौधे हैं. उन्होंने बताया कि पौधारोपण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा. प्रथम चरण 22 जुलाई रखा गया है, वहीं दूसरा चरण 15 अगस्त रखा गया है. बचे हुए 13% पौधे 15 अगस्त को लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वन विभाग के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भी सहयोग करेगा. साथ ही शासन और प्रशासन से संबंधित विभाग भी इसमें जुड़ेंगे, जिसमें पुलिस विभाग भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इस‌ साल 43 लाख की जगह लगाए गए 47 लाख पौधे, फॉरेस्ट कवर हुआ 23.06%

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला वृक्षारोपण समिति बनाई गई है, जिसमें 20 विभागों को शामिल किया गया है. लक्ष्य से अधिक हम पौधरोपण करने जा रहे हैं, वन विभाग 21 स्थानों पर पौधारोपण करेगा. अन्य विभाग 894 स्थानों पर पौधारोपण करेगा. इसके अतिरिक्त औद्योगिक प्रतिष्ठान और विद्यालयों में पौधे लगाए जाएंगे. ग्राम प्रधानों से भी संपर्क करके जगह-जगह पर पौधे लगाने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगाए जाने वाले पौधे फलदार और छायादार दोनों रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 9 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत, यहां मिलेंगे फ्री पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.