ETV Bharat / state

Delhi Metro : फुल सिटिंग के साथ पहले दिन 17 लाख से ज्यादा लोगों ने की यात्रा, 159 के कटे चालान

नई गाइडलाइन लागू होने के पहले दिन Delhi Metro सोमवार को फुल कैपेसिटी के साथ दौड़ी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार मेट्रो में फुल सिटिंग के पहले दिन 17.5 लाख लोगों ने यात्रा की. इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर 159 यात्रियों का चालान भी काटा गया.

Delhi Metro ran with full capacity on the first day of implementation of the new guideline
दिल्ली मेट्रो
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार से जारी की गई मेट्रो में फुल सिटिंग के पहले दिन 17.5 लाख यात्रा यात्रियों द्वारा की गई है. यह आंकड़ा सोमवार सुबह से लेकर रात 8 बजे तक का बताया गया है. इस व्यवस्था से पहले आधी सिटिंग में लगभग 16 लाख यात्राएं रोज मेट्रो की विभिन्न लाइन पर की जा रही थी. DMRC ने साफ किया है कि मेट्रो में अभी खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं है.

DMRC के अनुसार मेट्रो सेवा लॉक डाउन के बाद 7 जून से शुरू की गई थी. दिल्ली सरकार की तरफ से यह आदेश दिया गया था कि दिल्ली मेट्रो में आधी सीटों पर यात्री बैठकर जा सकेंगे. इसके चलते मेट्रो के प्रत्येक कोच में केवल 25 यात्रियों को बैठने की सुविधा दी गई थी.

इस आदेश के बाद से रोजाना लगभग 16 लाख यात्राएं दिल्ली मेट्रो में की जा रही थी. सोमवार से फुल सिटिंग के साथ मेट्रो परिचालन का आदेश सरकार ने दिया है. इस आदेश के बाद सोमवार को रात 8 बजे तक कुल 17.5 लाख यात्राएं मेट्रो नेटवर्क में हुई हैं. कोरोना से पूर्व मेट्रो में औसतन 50 लाख से ज्यादा यात्राएं होती थीं.


ये भी पढ़ें-Delhi Metro में बढ़ती भीड़ को लेकर DMRC ने जारी की एडवाइजरी

डीएमआरसी के अनुसार दिल्ली में मेट्रो परिचालन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ वह एक्शन भी ले रहे हैं. ऐसे लोगों की काउंसलिंग की जाती है और उनके चालान भी किए जाते हैं. आमतौर पर रोजाना लगभग 470 यात्रियों की काउंसलिंग की जाती है और लगभग 285 चालान किए जाते हैं.


ये भी पढ़ें-दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बस पूरी क्षमता से चलेंगे : डीडीएमए

सोमवार को भी 9 फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा विभिन्न लाइन पर एक्शन लिया गया. इस दौरान 432 यात्रियों को मेट्रो से नीचे उतारा गया जबकि 159 यात्रियों का चालान किया गया.


ये भी पढ़ें- आज से पूरी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो, 16 मेट्रो स्टेशन पर खुलेंगे अतिरिक्त एंट्री गेट

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार से जारी की गई मेट्रो में फुल सिटिंग के पहले दिन 17.5 लाख यात्रा यात्रियों द्वारा की गई है. यह आंकड़ा सोमवार सुबह से लेकर रात 8 बजे तक का बताया गया है. इस व्यवस्था से पहले आधी सिटिंग में लगभग 16 लाख यात्राएं रोज मेट्रो की विभिन्न लाइन पर की जा रही थी. DMRC ने साफ किया है कि मेट्रो में अभी खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं है.

DMRC के अनुसार मेट्रो सेवा लॉक डाउन के बाद 7 जून से शुरू की गई थी. दिल्ली सरकार की तरफ से यह आदेश दिया गया था कि दिल्ली मेट्रो में आधी सीटों पर यात्री बैठकर जा सकेंगे. इसके चलते मेट्रो के प्रत्येक कोच में केवल 25 यात्रियों को बैठने की सुविधा दी गई थी.

इस आदेश के बाद से रोजाना लगभग 16 लाख यात्राएं दिल्ली मेट्रो में की जा रही थी. सोमवार से फुल सिटिंग के साथ मेट्रो परिचालन का आदेश सरकार ने दिया है. इस आदेश के बाद सोमवार को रात 8 बजे तक कुल 17.5 लाख यात्राएं मेट्रो नेटवर्क में हुई हैं. कोरोना से पूर्व मेट्रो में औसतन 50 लाख से ज्यादा यात्राएं होती थीं.


ये भी पढ़ें-Delhi Metro में बढ़ती भीड़ को लेकर DMRC ने जारी की एडवाइजरी

डीएमआरसी के अनुसार दिल्ली में मेट्रो परिचालन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ वह एक्शन भी ले रहे हैं. ऐसे लोगों की काउंसलिंग की जाती है और उनके चालान भी किए जाते हैं. आमतौर पर रोजाना लगभग 470 यात्रियों की काउंसलिंग की जाती है और लगभग 285 चालान किए जाते हैं.


ये भी पढ़ें-दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बस पूरी क्षमता से चलेंगे : डीडीएमए

सोमवार को भी 9 फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा विभिन्न लाइन पर एक्शन लिया गया. इस दौरान 432 यात्रियों को मेट्रो से नीचे उतारा गया जबकि 159 यात्रियों का चालान किया गया.


ये भी पढ़ें- आज से पूरी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो, 16 मेट्रो स्टेशन पर खुलेंगे अतिरिक्त एंट्री गेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.