नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का भयावह रूप लगातार बना हुआ है. कोरोना की संक्रमण दर में भले ही तेजी के साथ गिरावट आई हो, लेकिन मृत्यु दर अभी भी काफी तेज गति के साथ बढ़ रही है. राजधानी में सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
कोरोना से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों पर दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से 10,000 लोगों की मौत होना दर्शाता है कि दिल्ली सरकार ने जमीनी स्तर पर बिल्कुल भी काम नहीं किया. कोरोना की वजह से हुई इन सभी मौतों के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोध जारी, हरियाणा में एक और किसान की हार्ट अटैक के कारण मौत
'केंद्र सरकार काम कर रही थी तो केजरीवाल विज्ञापन पर खर्च कर रहे थे'
उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे. वहीं दिल्ली सरकार जमीनी स्तर पर काम करने की जगह विज्ञापन पर ध्यान केंद्रित कर रही थी और करोड़ों रुपए के विज्ञापन अखबारों में अपनी फोटो छपवाने के लिए लुटा रही थी. दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से नहीं निभाया. इसलिए दिल्ली में कोरोना से अधिक मौतें हुई हैं.