नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वैसे दिल्ली में मानसून बहुत पहले ही आ गया था पर मानसून की पहली बारिश सोमवार को महसूस की गई.
18 जुलाई के बाद भारी बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली में 18 जुलाई के बाद भारी बारिश की सम्भावना बन रही है. गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक सिमटा रहेगा.
जिम्मेदार है मानसून ट्रफ़
स्काईमेट वैदर के वरिष्ठ वैज्ञानिक महेश पलावत की मानें तो बीते दिन हुई बारिश के लिए मानसून ट्रफ़ जिम्मेदार है. ये ट्रफ़ हिमालय के तराई क्षेत्रों से दिल्ली की तरफ आया था.
इस दौरान यहां 28.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. स्काईमेट का आंकलन है कि मानसून के दक्षिण में आने के चलते दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश जारी रहेगी.