नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए रामलीला मैदान में आयोजित रैली का प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने अपने फायदे के लिए भी इस्तेमाल किया. इस मंच से बीजेपी नेताओं ने अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों को संपत्ति का मालिकाना हक देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
साथ ही इस मंच से बीजेपी नेताओं ने आगामी विधान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी बात रखने का अवसर मिला. जिसको भी मौका मिला सबने मंच से अपने मन की बात कही.
हमारी एक ही पहचान है, एक ही मंत्र है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती है,वही करती है. उन्होंने कहा हमारी एक ही पहचान है. एक ही मंत्र है. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी 5 साल बीजेपी की जरूरत लोगों तक अपनी बात रखने के लिए एक मौका दें. वहीं मनोज तिवारी ने गाने के सहारे से संदेश लोगों तक पहुंचाया.
सांसद हंसराज ने दिया धन्यवाद
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज ने गाना गाकर रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली में आए लोगों में जोश भर दिया. उन्होंने कुछ यूं ही गाना गाया." मोदी का एक ही झटका अब कोई काम न लटका, कॉलोनियों को पास करा दिया, बिल भी पास करा दिया, मोदी जी रहे सलामत भारत को दुनिया में चमका दिया दिल मोदी जी ने मोह लिया, दिल मोदी जी ने मोह लिया"
सांसद मीनाक्षी लेखी ने अनाधिकृत कॉलोनी और CAA पर बोली
वहीं नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपने भाषण में अनाधिकृत कॉलोनी और नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इस पर बोली है . उन्होंने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र नहीं बनाने आए हैं. बल्कि हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही बनाए रखना चाहते हैं. उन्होंने विपक्ष पर नागरिकता संशोधन कानून के बहाने छात्रों को प्रदर्शन में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार किया पलटवार
आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण से पहले विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रैपिड रेल योजना, जिससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को सहूलियत मिली है.
उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. दिल्ली सरकार की लेटलतीफी के चलते दिल्ली में योजना पर तेजी से काम नहीं हो रहा है. मेट्रो फेज चार में देरी भी दिल्ली सरकार द्वारा अनदेखी की वजह से हुई.