ETV Bharat / state

मीनाक्षी लेखी बोलीं- महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया

दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार था, अब बिना भ्रष्टाचार के बहुत सारा काम हमने किया है.

delhi news
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 6:56 PM IST

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर काफी कार्य किए हैं. पहले की सरकारों ने कभी भी महिलाओं के बारे में नहीं सोचा, लेकिन मोदी सरकार ने वह कर दिखाया, जो पहले की सरकार कई सालों तक नहीं कर पाई.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में हर घर शौचालय अभियान चलाया और करोड़ शौचालय लोगों के लिए बनवाये. ताकि हमारी बहन बेटियां महिलाएं खुले में शौच न करें. उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दिए गए. गरीबों को सब्सिडी दी गई. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं पर ध्यान दिया गया. सुकन्या जैसी योजनाएं चलाई गई, ताकि बेटियों की 18 वर्ष उम्र पूरे होने पर शादी के लिए उन्हें एकमुश्त रकम दी जा सके. ऐसी कई योजनाएं सरकार ने महिलाओं के हित में चलाई है. हमारे देश की धरोहर संस्कृति को भी आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 9 years of Modi Government: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के 9 साल की गिनाई उपलब्धियां

उन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्तियों को लगाने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमारे वीर जवान सैनिक जिन्हें याद नहीं किया जाता था. अब तक पता नहीं कितने सैनिक हमारे शहीद हुए उनके नामों को मेमोरियल में लगाने का काम हमारी सरकार ने किया. अनेकों काम है, जो केंद्र की मोदी सरकार ने किए हैं. घर-घर नल से पानी पहुंचाया है. आकाश पाताल जमीन आसमान हरे क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है.

उन्होंने कहा कि जनता का हमारे ऊपर विश्वास है और हम आप के इसी उम्मीद के साथ काम करते रहेंगे. पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार था, अब बिना भ्रष्टाचार के इतना सारा काम हमने किया है. इनको लेकर हम लोगों को बता रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने दिल्ली में बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर काफी कार्य किए हैं. पहले की सरकारों ने कभी भी महिलाओं के बारे में नहीं सोचा, लेकिन मोदी सरकार ने वह कर दिखाया, जो पहले की सरकार कई सालों तक नहीं कर पाई.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में हर घर शौचालय अभियान चलाया और करोड़ शौचालय लोगों के लिए बनवाये. ताकि हमारी बहन बेटियां महिलाएं खुले में शौच न करें. उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दिए गए. गरीबों को सब्सिडी दी गई. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं पर ध्यान दिया गया. सुकन्या जैसी योजनाएं चलाई गई, ताकि बेटियों की 18 वर्ष उम्र पूरे होने पर शादी के लिए उन्हें एकमुश्त रकम दी जा सके. ऐसी कई योजनाएं सरकार ने महिलाओं के हित में चलाई है. हमारे देश की धरोहर संस्कृति को भी आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 9 years of Modi Government: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के 9 साल की गिनाई उपलब्धियां

उन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्तियों को लगाने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमारे वीर जवान सैनिक जिन्हें याद नहीं किया जाता था. अब तक पता नहीं कितने सैनिक हमारे शहीद हुए उनके नामों को मेमोरियल में लगाने का काम हमारी सरकार ने किया. अनेकों काम है, जो केंद्र की मोदी सरकार ने किए हैं. घर-घर नल से पानी पहुंचाया है. आकाश पाताल जमीन आसमान हरे क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है.

उन्होंने कहा कि जनता का हमारे ऊपर विश्वास है और हम आप के इसी उम्मीद के साथ काम करते रहेंगे. पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार था, अब बिना भ्रष्टाचार के इतना सारा काम हमने किया है. इनको लेकर हम लोगों को बता रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने दिल्ली में बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.