ETV Bharat / state

Delhi Ordinance Row: दिल्ली सर्विसेज बिल लोकसभा में पेश, दिल्लीवासियों की रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल 2023 पेश किया. हालांकि हंगामे के चलते इसे पारित नहीं किया जा सका. बुधवार को इस पर चर्चा होगी. वहीं इसे लेकर दिल्लीवालों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इस मसले पर लगभग सबकी मिलीजुली प्रतिक्रिया रही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:05 AM IST

दिल्ली सर्विसेज बिल

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल के पेश किए जाने पर राजधानी दिल्ली के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. बड़ी संख्या में लोगों ने इसे दिल्ली सरकार के विकास कार्यों में केंद्र सरकार द्वारा रोड़ा अटकाने की बात कही. वहीं कुछ लोग इसके समर्थन में बोलते हुए नजर आए. सेंट्रल दिल्ली निवासी कृष्ण मुरारी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक मुख्यमंत्री को चुना है, जिसे दिल्ली के हक में फैसला लेने का पूरा अधिकार है. अगर उन्हें ही फैसला लेने नहीं दिया जाएगा, तो फिर दिल्ली का काम कैसे चलेगा.

बिल के विरोध मेंः उन्होंने कहा कि पहले से ही दिल्ली में आधी शक्तियां मसलन दिल्ली पुलिस, डीडीए केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं. वही यदि दिल्ली सरकार के अधीन चीफ सेक्रेटरी सहित अन्य अफसर नहीं आएंगे तो फिर दिल्ली के काम में रुकावट आएगी. वही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दिल्ली सरकार के हक में फैसला दे दिया था. फिर केंद्र सरकार के द्वारा ये अध्यादेश लाना गैर जरूरी और गैर संवैधानिक है.

वहीं इस मामले पर भास्कर ने कहा कि दिल्ली में एक निर्वाचित सरकार है. इसको दरकिनार करके अपनी मनमानी करना और जबर्दस्ती अपना दबदबा कायम रखना कहीं से भी ठीक नहीं है. इस तरह से केंद्र दिल्ली में जबर्दस्ती अपनी सरकार चलाना चाहती है, जो कि जनता को कतई मंजूर नहीं है और इसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जरूर नजर आएगा और जनता इसका चुनाव में जवाब देगी.

बिल के समर्थन मेंः वरिष्ठ नागरिक लंबा ने बताया कि अध्यादेश दिल्ली के लिए लाया गया है, जिसके बाद अब बिल लाया गया है. जो अध्यादेश से भी अच्छा है और यह दिल्ली के लिए सही है. दिल्ली में भ्रष्टाचार हो रहा था, जिस पर रोक लगनी जरूरी है. आम आदमी पार्टी गलत कर रही है. उनके द्वारा कई भ्रष्टाचार किया गया है. केजरीवाल जो खुद बच्चों की कसम खाते थे, उन्होंने अपने घर में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं.

वहीं एस राहुल ने बताया कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और यहां पर जो अध्यादेश लाया गया है, वह सही है और दिल्ली के हित में है. यह जब कानून बनेगा तो दिल्ली सरकार की मनमानी नहीं चलेगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा. पवन पांडे ने बताया कि जो दिल्ली के लिए बिल केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया है, वह दिल्ली के हित में है. आम आदमी पार्टी के मन मुताबिक अधिकारी नहीं आ पाएंगे. उनको एलजी की परमिशन लेनी होगी, जो दिल्ली के हित में होगी. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.

ये भी पढ़ेंः

  1. Monsoon session live 2023: आज भी संसद में गतिरोध जारी रहने की आशंका, दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा आज
  2. Monsoon Session 2023: लोकसभा में अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन बिल पारित, कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
  3. Delhi Services Bill : दिल्ली सर्विस बिल लोकसभा में पेश, नवीन पटनायक की पार्टी करेगी समर्थन

दिल्ली सर्विसेज बिल

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल के पेश किए जाने पर राजधानी दिल्ली के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. बड़ी संख्या में लोगों ने इसे दिल्ली सरकार के विकास कार्यों में केंद्र सरकार द्वारा रोड़ा अटकाने की बात कही. वहीं कुछ लोग इसके समर्थन में बोलते हुए नजर आए. सेंट्रल दिल्ली निवासी कृष्ण मुरारी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक मुख्यमंत्री को चुना है, जिसे दिल्ली के हक में फैसला लेने का पूरा अधिकार है. अगर उन्हें ही फैसला लेने नहीं दिया जाएगा, तो फिर दिल्ली का काम कैसे चलेगा.

बिल के विरोध मेंः उन्होंने कहा कि पहले से ही दिल्ली में आधी शक्तियां मसलन दिल्ली पुलिस, डीडीए केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं. वही यदि दिल्ली सरकार के अधीन चीफ सेक्रेटरी सहित अन्य अफसर नहीं आएंगे तो फिर दिल्ली के काम में रुकावट आएगी. वही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दिल्ली सरकार के हक में फैसला दे दिया था. फिर केंद्र सरकार के द्वारा ये अध्यादेश लाना गैर जरूरी और गैर संवैधानिक है.

वहीं इस मामले पर भास्कर ने कहा कि दिल्ली में एक निर्वाचित सरकार है. इसको दरकिनार करके अपनी मनमानी करना और जबर्दस्ती अपना दबदबा कायम रखना कहीं से भी ठीक नहीं है. इस तरह से केंद्र दिल्ली में जबर्दस्ती अपनी सरकार चलाना चाहती है, जो कि जनता को कतई मंजूर नहीं है और इसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जरूर नजर आएगा और जनता इसका चुनाव में जवाब देगी.

बिल के समर्थन मेंः वरिष्ठ नागरिक लंबा ने बताया कि अध्यादेश दिल्ली के लिए लाया गया है, जिसके बाद अब बिल लाया गया है. जो अध्यादेश से भी अच्छा है और यह दिल्ली के लिए सही है. दिल्ली में भ्रष्टाचार हो रहा था, जिस पर रोक लगनी जरूरी है. आम आदमी पार्टी गलत कर रही है. उनके द्वारा कई भ्रष्टाचार किया गया है. केजरीवाल जो खुद बच्चों की कसम खाते थे, उन्होंने अपने घर में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं.

वहीं एस राहुल ने बताया कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और यहां पर जो अध्यादेश लाया गया है, वह सही है और दिल्ली के हित में है. यह जब कानून बनेगा तो दिल्ली सरकार की मनमानी नहीं चलेगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा. पवन पांडे ने बताया कि जो दिल्ली के लिए बिल केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया है, वह दिल्ली के हित में है. आम आदमी पार्टी के मन मुताबिक अधिकारी नहीं आ पाएंगे. उनको एलजी की परमिशन लेनी होगी, जो दिल्ली के हित में होगी. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.

ये भी पढ़ेंः

  1. Monsoon session live 2023: आज भी संसद में गतिरोध जारी रहने की आशंका, दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा आज
  2. Monsoon Session 2023: लोकसभा में अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन बिल पारित, कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
  3. Delhi Services Bill : दिल्ली सर्विस बिल लोकसभा में पेश, नवीन पटनायक की पार्टी करेगी समर्थन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.