नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार बदमाशों ने नाइट शिफ्ट खत्म कर अपनी पत्नी के साथ एक व्यक्ति घर जा रहा था उसके ऊपर गोलियां चला दीं. जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. अधिकारियों द्वारा कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना के जल्द खुलासे की बात कही जा रही है.
दरअसल, देर रात थाना फेस-2 क्षेत्र अंतर्गत होजरी कॉम्प्लेक्स के पास दो अज्ञात बदमाशों ने मुन्ना पासवान पर गोली चला दी. वह कंपनी में काम करके घर वापस जा रहा था. मुन्ना पासवान नया गांव का निवासी है. इस मामले में थाना फेस-2 पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को CBI ऑफिस बुलाए जाने पर बोले केजरीवाल- प्रभू से कामना आप जल्द जेल से लौटें
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि बदमाशों द्वारा किन कारणों से गोली चलाई गई, इसकी जानकारी करने के साथ अन्य कई पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. घायल व्यक्ति की हालत खतरे के बाहर है और उससे भी पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
इससे पहले नोएडा में महिला सुरक्षा गार्ड के ऊपर उसके दोस्त के चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था. घायल महिला और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे नाराज मित्र ने महिला के ऊपर हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें : Sisodia set out for CBI office: चेहरे पर मुस्कान और विक्ट्री साइन दिखाकर CBI दफ्तर के लिए निकले सिसोदिया