नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बदमाश खुलेआम राह चलते लोगों को खासकर महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. देखते ही देखते लूट और स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. यह घटना नोएडा के किसी एक थाना क्षेत्र का नहीं है, बल्कि सभी थाना क्षेत्रों का है. जिसका जीता जागता उदाहरण आज बुधवार को थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एडोप चौराहे के पास देखने को मिला. यहां बदमाशों द्वारा महिला का मोबाइल लूट लिया गया. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ देर में बदमाशों को लुटे हुए मोबाइल के साथ पकड़ लिया.
दरअसल, सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल लुटेरों द्वारा लूट लिया गया है. महिला अपने बेटे के साथ जा रही थी. महिला ने लुटेरों का बहादुरी से पीछा किया, जिसमें संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह गिर गई, जिस कारण महिला को साधारण चोट भी आई है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके त्वरित सघन चेकिंग की गई. जिसमें ईएसआई अस्पताल के पास से दो संदिग्ध लुटेरे को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों की पहचान कुलदीप (23) और सूरज (22) के रूप में हुई है. दोनों नोएडा के ही रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: नोएडा पुलिस नाबालिग सहित पांच स्नैचरों को दबोचा
महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की वारदात के संबंध में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर की मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है, कि मोबाइल लूटने वाले दोनों ही आरोपियों को मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है. वहीं उच्च अधिकारियों द्वारा थाने पर आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. इनके अपराधिक इतिहास के साथ ही इनके अन्य साथियों की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कारोबारियों से लूट पर लगेगी लगाम, दिल्ली पुलिस और CTI ने व्यापारियों के लिए जारी की एडवाइजरी