नई दिल्ली: कानपुर से दिल्ली आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस में गुरुवार देर रात लगभग 3 बजे लुटेरों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने सो रहे यात्रियों से पर्स, गहने एवं अन्य सामान लूट लिए.
3 कोच में सवार लगभग एक दर्जन लोगों को निशाना बनाकर ये बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. नई दिल्ली रेलवे पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर टुंडला पुलिस को जांच सौंप दी है.
रात को हुई वारदात
जानकरी के अनुसार नंद किशोर सिंह परिवार के साथ कानपुर में रहते हैं. वह सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं. गुरुवार को श्रमशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे नंद किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें चार धाम की यात्रा पर दिल्ली से जाना था. इसलिए वह परिवार के साथ ट्रेन में कानपुर से दिल्ली के लिए सवार हुए थे. वह एस1 कोच में थे. रात के समय ट्रेन में सवार लोग खाना खाने के बाद सो गए थे. वह भी अपनी सीट पर रात को सो गए.
टुंडला के पास रात 3 बजे हुई वारदात
रात लगभग तीन बजे उन्होंने ट्रेन में शोर सुना तो उनकी नींद टूट गई. पता चला कि ट्रेन में लुटेरे चढ़ गए हैं. इसी दौरान उनकी पत्नी ने बताया कि उनका हैंडबैग गायब है. बैग में लगभग तीन हजार रुपये, दो मोबाइल फोन एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे.
उन्होंने आगे जाकर देखा तो एस1, एस2 और एस3 कोच में लगभग एक दर्जन लोगों के पर्स, एवं गहने लूटकर यह बदमाश फरार हो चुके थे. यह वारदात टुंडला के पास हुई. उन्होंने टीटी से इस बाबत शिकायत की तो उसने बताया कि वह कुछ नहीं कर सकता.
नई दिल्ली रेलवे पुलिस से की शिकायत
सुबह होने पर ट्रेन जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची तो सभी पीड़ितों ने जाकर रेलवे पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत की. पहले तो उन्हें काफी देर तक थाने में बिठाया गया.
वह जब वहां से चले गए तो उनकी बेटी के मोबाइल पर कॉल कर पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस बाबत एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच टुंडला रेलवे पुलिस को सौंप दी गई है.