नई दिल्लीः पीसीआर ने दो अलग-अलग जगह से लुटेरे एवं शराब तस्कर को पकड़ा है. रोहिणी इलाके में लूट को अंजाम देकर फरार हुए एक बदमाश को पीसीआर ने उसके दो नाबालिग साथियों सहित पकड़ा है. वहीं दूसरे मामले में नरेला से कार में अवैध शराब लेकर जा रहे शख्स को पीसीआर ने पकड़ लिया.
डीसीपी शरत सिन्हा ने कहा कि दोपहर के समय पीसीआर वैन में तैनात हवलदार शंकरलाल और सिपाही नरेंद्र को लूट की एक कॉल मिली थी. वह जब मौके पर पहुंचे, तो शिकायतकर्ता ने बताया कि चाकू दिखाकर 3 लड़कों ने उसका मोबाइल लूटा है.
उसने बदमाशों का हुलिया भी पीसीआर को बताया. कॉल करने वाले शख्स को गाड़ी में बैठाकर पीसीआर ने बदमाशों की तलाश शुरू की. वह जब रोहिणी सेक्टर 16 के पास पहुंचे, तो वहां पीड़ित ने लूटपाट करने वाले बदमाशों को देख लिया.
मोबाइल और चाकू बरामद
पीसीआर को देखते ही बदमाश वहां से भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर इनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया. उसकी पहचान 20 वर्षीय प्रिंस के रूप में की गई, जो रोहिणी सेक्टर-16 की सरदार कॉलोनी का रहने वाला है.
उसके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया. उसकी निशानदेही पर पीसीआर ने वारदात में शामिल दो नाबालिगों को भी पकड़ लिया. उन्हें केएन काटजू मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया जहां इस बाबत मामला दर्ज किया गया है.
कार से मिले अवैध शराब के 400 क्वार्टर
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार शाम के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई राजवीर सिंह और हवलदार रमेश गश्त कर रहे थे. वह जब सिंघु बॉर्डर के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक कार को संदिग्ध अवस्था में देखा.
वह जब गाड़ी के पास पहुंचे और उसकी तलाशी ली, तो उसमें चार पेटी अवैध शराब की रखी थी. इससे 200 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए. कार में मौजूद विजय नामक शख्स को उन्होंने पकड़ लिया. आरोपी को अवैध शराब सहित नरेला पुलिस के हवाले कर दिया गया है.