नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 39 स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने आधुनिक ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के दौरान गौतम बुध नगर जनपद के जिला अधिकारी ने पहले डोनर के रूप में ब्लड डोनेट किया. इस ब्लड बैंक में होल ह्यूमन ब्लड की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. यह ब्लड बैंक एक आधुनिक ब्लड बैंक के रूप में बनाया गया है, जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा.
ब्लड बैंक के शुभारंभ पर ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर हिरदेश लवानिया ने जनपद के प्रभारी मंत्री को बताया कि आज शुभारंभ किए गए ब्लड बैंक में होल ह्यूमन ब्लड की व्यवस्था की गई है. हमारे द्वारा ब्लड बैंक में कंपोनेंट ब्लड के लिए भी व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए मशीन एवं स्टाफ की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने बताया कि ब्लड सेंटर में ब्लड कंपोनेंट आ जाने से एक ब्लड यूनिट से चार कंपोनेंट बन सकते हैं, जिससे एक बूंद ब्लड से चार जान बचाई जा सकती हैं. मंत्री ने कहा कि आप ब्लड बैंक में कंपोनेंट ब्लड की भी व्यवस्था कीजिए, उसके लिए जो मशीन एवं स्टाफ की आवश्यकता रहेगी उसको हमारे द्वारा शासन स्तर से उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा.
डीएम ने ब्लड डोनेट करने के बाद कहा कि सभी लोगों को समय-समय पर ब्लड डोनेट करना चाहिए, जिससे दूसरे लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. हरदेश लवानिया ने बताया कि ब्लड बैंक में तमाम तरीके के ब्लड ग्रुप की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही ब्लड बैंक में कंपोनेंट ब्लड की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर एक ब्लड यूनिट से चार कंपोनेंट बनाए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू हुआ ब्लड बैंक