ETV Bharat / state

बिहार से इलाज कराने आए अधेड़ की बालकनी से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच - died after falling from balcony

बिहार के सीवान से दिल्ली में बीमारी का इलाज कराने आए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. शख्स की पहचान शारदा नंद मांझी के तौर पर हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2023, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में 47 साल के शख्स की तीसरी मंजिल के बालकनी से संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई. वह दिल्ली इलाज करने के लिए आए थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक शख्स की पहचान शारदा नंद मांझी के तौर पर हुई है. वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे और पेशे से किसान थे.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित: पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बुधवार को बताया कि तड़के 3:45 पर मधु विहार थाने को वेस्ट विनोद नगर में एक शख्स के तीन मंजिला इमारत से गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायल को उनके बेटे राहुल मैक्स अस्पताल लेकर जा चुके थे. पुलिस की टीम मैक्स अस्पताल पहुंची, तब तक डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया था.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की गई. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीसीपी ने बताया कि जांच की जा रही हैं, जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस हालत में वह नीचे गिरे हैं.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच की टीम ने नंदू गैंग के शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

इलाज के लिए आए थे दिल्ली: मृतक शारदा नंद मांंझी बीमार थे और एक किसान थे. वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे. वह इलाज के लिए अपने दामाद के पास दिल्ली आए थे और मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को मृतक के जांच के बाद डॉक्टरों ने स्थिति में सुधार करने में असमर्थता व्यक्त की थी. टॉयलेट जाने का कहकर उठे और घर की बालकनी से नीचे गिर गए. गंभीर रूप से घायल हालात में उन्हें मैक्स अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: भाभी को एसएमएस भेजने के विवाद में पत्थरबाजी, 5 घायल, 1 गिरफ्तार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में 47 साल के शख्स की तीसरी मंजिल के बालकनी से संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई. वह दिल्ली इलाज करने के लिए आए थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक शख्स की पहचान शारदा नंद मांझी के तौर पर हुई है. वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे और पेशे से किसान थे.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित: पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बुधवार को बताया कि तड़के 3:45 पर मधु विहार थाने को वेस्ट विनोद नगर में एक शख्स के तीन मंजिला इमारत से गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायल को उनके बेटे राहुल मैक्स अस्पताल लेकर जा चुके थे. पुलिस की टीम मैक्स अस्पताल पहुंची, तब तक डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया था.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की गई. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीसीपी ने बताया कि जांच की जा रही हैं, जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस हालत में वह नीचे गिरे हैं.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच की टीम ने नंदू गैंग के शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

इलाज के लिए आए थे दिल्ली: मृतक शारदा नंद मांंझी बीमार थे और एक किसान थे. वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे. वह इलाज के लिए अपने दामाद के पास दिल्ली आए थे और मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को मृतक के जांच के बाद डॉक्टरों ने स्थिति में सुधार करने में असमर्थता व्यक्त की थी. टॉयलेट जाने का कहकर उठे और घर की बालकनी से नीचे गिर गए. गंभीर रूप से घायल हालात में उन्हें मैक्स अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: भाभी को एसएमएस भेजने के विवाद में पत्थरबाजी, 5 घायल, 1 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.