नई दिल्ली: डीएमआरसी के एक कर्मचारी ने रविवार को फांसी लगाकर अपने घर पर खुदकुशी कर ली. उसने अपनी मौत को फेसबुक पर लाइव किया. उसे मैसेज भेजकर लोग ऐसा नहीं करने के लिए कहते रहे, लेकिन उसने तार से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
फोन करने पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने फेसबुक से यह वीडियो जब्त कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह फर्श बाजार पुलिस को सूचना मिली कि छोटा बाजार मेट्रो स्टेशन के पास घर में एक मेट्रो कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. कॉल करने वाले ने फेसबुक पर यह घटना लाइव देखी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. शाहदरा के तेलीवाड़ा इलाके में इस घर पर पुलिस को सूर्यकांत दास मिला, जिसने यह कॉल की थी. इसके अलावा मकान मालिक संजय अरोड़ा भी वहां मौजूद था.
दरवाजा तोड़कर निकाला शव
कॉल करने वाले सूर्यकांत ने बताया कि उसके दोस्त शुभांकर चक्रवर्ती ने खुदकुशी कर ली है. वह पश्चिम बंगाल के 24 परगना का रहने वाला था. इस मकान की दूसरी मंजिल पर वह बीते दो महीने से रहता था. दरवाजा तोड़कर पुलिस जब अंदर पहुंची तो शुभांकर प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खिड़की पर उसका मोबाइल रखा हुआ था, जिस पर फेसबुक लाइव चल रहा था. मौके से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. फिलहाल परिजनों ने किसी प्रकार का शक नहीं जताया है.
सुबह 8 बजे किया फेसबुक पर लाइव
कॉल करने वाले सूर्यकांत दास ने पुलिस को बताया कि सुबह 8 बजे आकाश ने उसे बताया कि शुभांकर ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड किया है. सूर्यकांत ने यह जानकारी अपने दोस्त राजेंद्र ओझा को दी और वह शुभांकर के घर पहुंचा, जहां उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. उसने खिड़की से झांक कर देखा तो वह रस्सी से लटका हुआ था, जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
दो महीने से डीएमआरसी में ले रहा था प्रशिक्षण
पुलिस के अनुसार शुभांकर डीएमआरसी में मेंटेनर का काम करता था. बीते दो-तीन महीनों से उसका प्रशिक्षण चल रहा था. वह परिवार का इकलौता बेटा था. उसके परिवार में बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. उसके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.