ETV Bharat / state

Delhi Metro: ऊल-जुलूल हरकत करने वालों के सामने बेबस मेट्रो प्रशासन, नहीं रुक रही वीडियो बनाने की घटनाएं - दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत

दिल्ली मेट्रो में इन दिनों अजीब-अजीब हरकतों की बाढ़ आ गई है. हालांकि इनको रोकने के लिए मेट्रो की तरफ अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं, फिर भी इस तरह की घटनाएं थम नहीं रही हैं. मेट्रो पुलिस का कहना है कि ट्रेन के अंदर और स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा और और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. सोशल मीडिया में हिट्स और लाइक पाने के लिए लोग रील्स और शॉर्ट वीडियो की शूटिंग करते हैं.

metro
metro
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 10:48 AM IST

दिल्ली मेट्रो में ऊलजुलूल हरकतें नहीं हो रही बंद

नई दिल्ली: कभी अश्लील हरकत तो कभी मारपीट की घटना, कभी यात्रियों के बीच घुसकर वीडियो शूट करना तो कभी डांस करना. कभी धक्का-मुक्की तो कभी मेट्रो की सेवा बाधित करने के वीडियो वायरल होना. दिल्ली मेट्रो के लिए इस तरह की घटनाएं परेशानी का सबब बन चुकी हैं. ऐसा करने वाले लोग दिल्ली मेट्रो के लिए चुनौती बने हुए हैं. इस तरह की घटनाओं से मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा तो होती ही है, यह दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े करता है. पिछले चार-पांच माह में कई बार ऐसी घटनाएं हुई है, जब आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह की घटनाओं पर आखिरकार रोक क्यों नहीं लग पा रही है ? शुक्रवार को भी मेट्रो में एक लड़की का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ.

मेट्रो को चलने से रोकने का वीडियो वायरल
बृहस्पतिवार को वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के ब्लू लाइन मेट्रो को चलने नहीं दे रहे हैं. जैसे ही मेट्रो का गेट बंद होने लगता है, दो लड़के उसमें पैर फंसा देते हैं. वीडियो में लड़के बार-बार ऐसा करते हुए दिख रहे हैं. इनके साथ चार पांच अन्य लड़के भी हैं जो उनकी इस हरकत पर खूब हंस रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ऐसा करने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद लड़के मेट्रो को नहीं चलने दे रहे हैं.

  • असुविधा के लिए खेद नहीं है...क्यूं की ये दिल्ली मेट्रो है। यहां कुछ भी हो सकता है सिवाय ऐसे महानुभावों के खिलाफ कार्रवाई के।
    इस वीडियो में ये युवक करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर को मेट्रो के कोच के दरवाजे से छेड़छाड़ करते हुए दिख रहे हैं।@DMRC @DelhiPolice #delhimetro #karolbagh pic.twitter.com/2JMdw2vVrD

    — APURVA SHREE 🇮🇳 (@theApurvaShree) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लड़के का डांस करते हुए वायरल वीडियो
21 मई को शालिनी कुमावत नाम की एक यूजर ने युवक द्वारा सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें युवक दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भाड़ के बीच घुसकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिला यात्री भी सफर कर रही हैं और वह असहज महसूस कर रही हैं. शालिनी कुमावत ने लिखा था कि मेट्रो में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए यह भी एक तरह से मॉलेस्टेशन है. दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जा सके. इसके बाद स्कर्ट टॉप में एक लड़की का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लड़की ने मास्क पहन रखा था.

  • दिल्ली मेट्रो में पापा की परी ने सही जगह चुनकर आखिरकार रील बना ही डाला 💃💃 😂😂

    लाइक, रिट्वीट, कमेंट, फॉलो अवश्य करें, धन्यवाद#MenToo #FakeCases #FalseCases #FalseCaseDay #JoinMensRights pic.twitter.com/McWeuc084e

    — MR PRO Founder (@mrprofounder) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिकनी पहने लड़की का वीडियो वायरलः इससे पहले मई माह में एक कपल का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक कपल खुलेआम किस करता हुआ नजर आया था. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. कुछ माह पहले एक लड़की ने बिकिनी पहनकर मेट्रो में यात्रा की थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद वह काफी चर्चा में आई थी.

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया था एडवाइजरी
अप्रैल में एक लड़की ने दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा की थी. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मेट्रो काफी चर्चा में आ गई थी. इसके बाद मेट्रो ने एडवाइजरी जारी की थी कि लोग यात्रा करते समय नियमों का पालन करें. इसे कपड़े न पहनें जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हो. हालांकि इस एडवाइजरी के बाद भी कई वीडियो वायरल हुए थे. इसके बाद तो एक युवक का लड़की के बगल में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इससे असहज होकर लड़की को आखिरकार अपनी सीट छोड़कर दूसरी जगह बैठना पड़ा, इसके बावजूद वह युवक नहीं रुका.

'मेट्रो में यात्रा के दौरान ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है. मेट्रो ट्रेन के अंदर और स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और इस तरह की अवांछित घटनाओं को रोकना हमारी प्राथमिकता में है. ऐसी घटनाओं से मेट्रो के यात्रियों को असुविधा होती है इसलिए इन पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है.' - डी राम गोपाल नाईक, डीसीपी मेट्रो

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro : मेट्रो में सरेआम Kiss करते नजर आया कपल, वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में ऊलजुलूल हरकतें नहीं हो रही बंद

नई दिल्ली: कभी अश्लील हरकत तो कभी मारपीट की घटना, कभी यात्रियों के बीच घुसकर वीडियो शूट करना तो कभी डांस करना. कभी धक्का-मुक्की तो कभी मेट्रो की सेवा बाधित करने के वीडियो वायरल होना. दिल्ली मेट्रो के लिए इस तरह की घटनाएं परेशानी का सबब बन चुकी हैं. ऐसा करने वाले लोग दिल्ली मेट्रो के लिए चुनौती बने हुए हैं. इस तरह की घटनाओं से मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा तो होती ही है, यह दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े करता है. पिछले चार-पांच माह में कई बार ऐसी घटनाएं हुई है, जब आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह की घटनाओं पर आखिरकार रोक क्यों नहीं लग पा रही है ? शुक्रवार को भी मेट्रो में एक लड़की का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ.

मेट्रो को चलने से रोकने का वीडियो वायरल
बृहस्पतिवार को वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के ब्लू लाइन मेट्रो को चलने नहीं दे रहे हैं. जैसे ही मेट्रो का गेट बंद होने लगता है, दो लड़के उसमें पैर फंसा देते हैं. वीडियो में लड़के बार-बार ऐसा करते हुए दिख रहे हैं. इनके साथ चार पांच अन्य लड़के भी हैं जो उनकी इस हरकत पर खूब हंस रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ऐसा करने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद लड़के मेट्रो को नहीं चलने दे रहे हैं.

  • असुविधा के लिए खेद नहीं है...क्यूं की ये दिल्ली मेट्रो है। यहां कुछ भी हो सकता है सिवाय ऐसे महानुभावों के खिलाफ कार्रवाई के।
    इस वीडियो में ये युवक करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर को मेट्रो के कोच के दरवाजे से छेड़छाड़ करते हुए दिख रहे हैं।@DMRC @DelhiPolice #delhimetro #karolbagh pic.twitter.com/2JMdw2vVrD

    — APURVA SHREE 🇮🇳 (@theApurvaShree) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लड़के का डांस करते हुए वायरल वीडियो
21 मई को शालिनी कुमावत नाम की एक यूजर ने युवक द्वारा सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें युवक दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भाड़ के बीच घुसकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिला यात्री भी सफर कर रही हैं और वह असहज महसूस कर रही हैं. शालिनी कुमावत ने लिखा था कि मेट्रो में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए यह भी एक तरह से मॉलेस्टेशन है. दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जा सके. इसके बाद स्कर्ट टॉप में एक लड़की का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लड़की ने मास्क पहन रखा था.

  • दिल्ली मेट्रो में पापा की परी ने सही जगह चुनकर आखिरकार रील बना ही डाला 💃💃 😂😂

    लाइक, रिट्वीट, कमेंट, फॉलो अवश्य करें, धन्यवाद#MenToo #FakeCases #FalseCases #FalseCaseDay #JoinMensRights pic.twitter.com/McWeuc084e

    — MR PRO Founder (@mrprofounder) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिकनी पहने लड़की का वीडियो वायरलः इससे पहले मई माह में एक कपल का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक कपल खुलेआम किस करता हुआ नजर आया था. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. कुछ माह पहले एक लड़की ने बिकिनी पहनकर मेट्रो में यात्रा की थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद वह काफी चर्चा में आई थी.

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया था एडवाइजरी
अप्रैल में एक लड़की ने दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा की थी. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मेट्रो काफी चर्चा में आ गई थी. इसके बाद मेट्रो ने एडवाइजरी जारी की थी कि लोग यात्रा करते समय नियमों का पालन करें. इसे कपड़े न पहनें जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हो. हालांकि इस एडवाइजरी के बाद भी कई वीडियो वायरल हुए थे. इसके बाद तो एक युवक का लड़की के बगल में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इससे असहज होकर लड़की को आखिरकार अपनी सीट छोड़कर दूसरी जगह बैठना पड़ा, इसके बावजूद वह युवक नहीं रुका.

'मेट्रो में यात्रा के दौरान ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है. मेट्रो ट्रेन के अंदर और स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और इस तरह की अवांछित घटनाओं को रोकना हमारी प्राथमिकता में है. ऐसी घटनाओं से मेट्रो के यात्रियों को असुविधा होती है इसलिए इन पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है.' - डी राम गोपाल नाईक, डीसीपी मेट्रो

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro : मेट्रो में सरेआम Kiss करते नजर आया कपल, वीडियो वायरल

Last Updated : Jun 10, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.