ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 28 से 30 अप्रैल तक लू चलने के आसार - मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादा तर राज्यों में भीषण गर्मी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं 28 से 30 अप्रैल तक लू के आसार के चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

Heat alert from 28 to 30 April
Heat alert from 28 to 30 April
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादा तर राज्यों में भीषण गर्मी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास है. देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को 27 अप्रैल 2022 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के अनुमान है.

दिन में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. कई इलाकों में तामपान 41 और 42 के आसपास भी दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 18 से 42 प्रतिशत रहा. मंगलवार को पालम में अधिकतम तापमान 41 डिग्री, रिज में 42.5 डिग्री, आया नगर में 41.8 डिग्री, गुरुग्राम में 42.4 डिग्री, जाफरपुर में 42, मंगेशपुर में 42.1 डिग्री, नजफगढ़ में 42.6 डिग्री, पीतमपुरा में 42.1 डिग्री और सीरीफोर्ट स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 42.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली में 28 अप्रैल से लू चलने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग ने लू यानी हीट वेव के मद्देनजर 28 से 30 अप्रैल तक के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया है.

Heat alert from 28 to 30 April
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Heat alert from 28 to 30 April
28 से 30 अप्रैल तक लू चलने के आसार

वहीं प्रदूषण की बात करें तो मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज औसतन वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 227 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादा तर राज्यों में भीषण गर्मी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास है. देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को 27 अप्रैल 2022 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के अनुमान है.

दिन में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. कई इलाकों में तामपान 41 और 42 के आसपास भी दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 18 से 42 प्रतिशत रहा. मंगलवार को पालम में अधिकतम तापमान 41 डिग्री, रिज में 42.5 डिग्री, आया नगर में 41.8 डिग्री, गुरुग्राम में 42.4 डिग्री, जाफरपुर में 42, मंगेशपुर में 42.1 डिग्री, नजफगढ़ में 42.6 डिग्री, पीतमपुरा में 42.1 डिग्री और सीरीफोर्ट स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 42.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली में 28 अप्रैल से लू चलने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग ने लू यानी हीट वेव के मद्देनजर 28 से 30 अप्रैल तक के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया है.

Heat alert from 28 to 30 April
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Heat alert from 28 to 30 April
28 से 30 अप्रैल तक लू चलने के आसार

वहीं प्रदूषण की बात करें तो मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज औसतन वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 227 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.