नई दिल्ली: सब्जी मंडी स्थित डुसिब के रैन बसेरे में मानसिक रूप से बीमार एक महिला एवं वहां की कर्मचारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि इन महिलाओं के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया. इसे लेकर सब्जी मंडी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और डुसिब को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. वहीं भाजपा ने स्वाति मालीवाल पर इस मामले को दबाने का आरोप लगाया है.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली के सब्जी मंडी में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) द्वारा रैन बसेरा चल रहा है. इसकी देखरेख एनजीओ आश्रय अधिकार अभियान द्वारा सब्जी मंडी में की जाती है. शुक्रवार को एक महिला ने यह आरोप लगाया कि वह आश्रय अधिकार अभियान में काम करती थी. वहां के अधिकारी सहित दो लोगों ने बीते 8 जनवरी को उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने इस घटना को लेकर डायरेक्टर से शिकायत की, लेकिन उन्होंने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऑफिस से निकाल दिया.
महिला ने FIR में बताया है कि बीते 23 जनवरी को मानसिक रूप से बीमार एक अन्य युवती के साथ शेल्टर होम में दुष्कर्म किया गया. उसने इस बार भी डायरेक्टर को घटना की जानकारी दी. लेकिन उसे चुप रहने को कहा गया. महिला का यह भी आरोप है कि इसके खिलाफ आवाज उठाने के चलते 4 मार्च को उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उसने महिला आयोग से पूरे मामले की शिकायत की. वहां से लौटने के बाद उसे शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी जाने लगी. पुलिस को जब इस शिकायत का पता चला तो उन्होंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. पूरे मामले की छानबीन चल रही है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अपने कुछ सदस्यों के साथ शेल्टर होम पर पहुंची थी. उन्हें पता चला कि यहां पर 9 महिलाएं शेल्टर होम में रहती हैं. यह महिलाएं मानसिक रूप से बीमार हैं. उनके पुनर्वास के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है. इनमें से कई महिलाएं 2014 से रह रही हैं. यहां पर उन्हें कई तरह की खामियां मिली जिसे लेकर उन्होंने डुसिब से जवाब मांगा है.
इसे लेकर भाजपा नेता और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि महिला से रेप की घटना को महिला आयोग दबाता हुआ दिख रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आश्रय के बुरे हाल के लिए अधिकारी एवं मंत्री के खिलाफ भी एक्शन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि डूसिब के शेल्टर होम पर न तो सीसीटीवी लगा है और न ही वहां पर सुरक्षा के कोई बंदोबस्त हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप