ETV Bharat / state

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर राहुल गांधी को सौंपेंगे ज्ञापन, रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र यादव बोले- यह हमारा हक - Rahul Gandhi India Jodo yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में चल रही है. इस दौरान शनिवार हरियाणा से आए यादव समाज के लोग राहुल गांधी से मिलेंगे और अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग (Demand of Ahir Regiment) को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. बता दें, यादव समाज की यह पिछले कई वर्षों से मांग रही है.

17300096
17300096
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:09 PM IST

रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र यादव राहुल गांधी को सौपेंगे ज्ञापन

नई दिल्लीः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंच चुकी है. सुबह दिल्ली के बदरपुर से शुरू हुई यह यात्रा आश्रम होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी. वहीं, इस यात्रा के दौरान काफी संख्या में लोग राहुल गांधी के समर्थन में जुट रहे हैं. इसी को लेकर हरियाणा से आए यादव समाज के लोग राहुल गांधी से मिलेंगे और अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग (Demand of Ahir Regiment) को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. यादव समाज की यह पिछले कई वर्षों से मांग रही है.

भारत जोड़ो यात्रा में आज हरियाणा से सेना से रिटायर हुए जवान भी इस यात्रा में शामिल हुए. ईटीवी भारत से बात करते हुए रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आज वह राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपेंगे. उनसे मुलाकात का उन्हें समय मिल गया है, जिसमें उनकी मांग है कि अहीर रेजिमेंट, जिसकी मांग वह पिछले कई सालों से कर रहे हैं और जिसे सरकार ने पूरा नहीं किया है, कांग्रेस इसे अपने मेनिफेस्टो में शामिल करें और हमारी मांगों को सरकार के सामने रखे. उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है.

उन्होंने कहा कि हमारा स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव के नेतृत्व में पिछले कई सालों से बड़े-बड़े धरना प्रदर्शन भी अपनी मांगों को लेकर हुआ है. जिस प्रकार से देश में जाट रेजीमेंट, राजपूत रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट, सिख रेजीमेंट सहित जितनी भी रेजिमेंट बनी हुई है, उसी प्रकार से अहीर रेजिमेंट भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यादव रेजीमेंट बहुत जरूरी है. हमारे सैनिकों ने देश के लिए बहुत बलिदान दिया है, शहीद हुए हैं, इसलिए यह हमारा हक है और कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में इसे शामिल करें. इसलिए आज हमारी राहुल गांधी से मुलाकात होनी है और हम उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर

ईटीवी भारत से बात करते हुए रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अहीर सैनिकों ने वर्ष 1962 में रेजांगला के युद्ध में चीनी सैनिकों को धूल चटाई थी. इस युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन की सी कंपनी के कई सैनिक चीनी सैनिकों से युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. इसी समय से अहीर सैनिक पहली बार चर्चा में आए. इस युद्ध में 117 अहीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को आज भी पूरी शिद्दत से याद किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः ITO पर भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ता, कई समाधि स्थल पर भी जाएंगे

रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र यादव राहुल गांधी को सौपेंगे ज्ञापन

नई दिल्लीः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंच चुकी है. सुबह दिल्ली के बदरपुर से शुरू हुई यह यात्रा आश्रम होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी. वहीं, इस यात्रा के दौरान काफी संख्या में लोग राहुल गांधी के समर्थन में जुट रहे हैं. इसी को लेकर हरियाणा से आए यादव समाज के लोग राहुल गांधी से मिलेंगे और अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग (Demand of Ahir Regiment) को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. यादव समाज की यह पिछले कई वर्षों से मांग रही है.

भारत जोड़ो यात्रा में आज हरियाणा से सेना से रिटायर हुए जवान भी इस यात्रा में शामिल हुए. ईटीवी भारत से बात करते हुए रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आज वह राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपेंगे. उनसे मुलाकात का उन्हें समय मिल गया है, जिसमें उनकी मांग है कि अहीर रेजिमेंट, जिसकी मांग वह पिछले कई सालों से कर रहे हैं और जिसे सरकार ने पूरा नहीं किया है, कांग्रेस इसे अपने मेनिफेस्टो में शामिल करें और हमारी मांगों को सरकार के सामने रखे. उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है.

उन्होंने कहा कि हमारा स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव के नेतृत्व में पिछले कई सालों से बड़े-बड़े धरना प्रदर्शन भी अपनी मांगों को लेकर हुआ है. जिस प्रकार से देश में जाट रेजीमेंट, राजपूत रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट, सिख रेजीमेंट सहित जितनी भी रेजिमेंट बनी हुई है, उसी प्रकार से अहीर रेजिमेंट भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यादव रेजीमेंट बहुत जरूरी है. हमारे सैनिकों ने देश के लिए बहुत बलिदान दिया है, शहीद हुए हैं, इसलिए यह हमारा हक है और कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में इसे शामिल करें. इसलिए आज हमारी राहुल गांधी से मुलाकात होनी है और हम उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर

ईटीवी भारत से बात करते हुए रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अहीर सैनिकों ने वर्ष 1962 में रेजांगला के युद्ध में चीनी सैनिकों को धूल चटाई थी. इस युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन की सी कंपनी के कई सैनिक चीनी सैनिकों से युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. इसी समय से अहीर सैनिक पहली बार चर्चा में आए. इस युद्ध में 117 अहीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को आज भी पूरी शिद्दत से याद किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः ITO पर भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ता, कई समाधि स्थल पर भी जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.