नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया गया. दिल्ली के राजपथ पर आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीफ गेस्ट थे.
'सारा श्रेय प्रधानमंत्री को जाना चाहिए'
राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने लोगों को योग के बारे में बताया और कहा कि योग पूरी दुनिया भर में जिस तरह पॉपुलर हो रहा है, उसका सारा श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाना चाहिए.
'योग जीवन में संतुलन लाता है'
इस दौरान नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि योग की सहायता से आप ना सिर्फ स्वस्थ रह सकते हैं बल्कि बहुत सारी हानिकारक बीमारियों से छुटकारा भी पा सकते हैं. योग हमारे जीवन में संतुलन लाता है जिससे हम एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.
18500 लोगों ने किया योग
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज योग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के 178 देशों में प्रचलित हो चुका है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. बता दें कि राजपथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सफल रहा, क्योंकि यहां पर 18500 से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग किया.