नई दिल्ली: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. इसको लेकर देशभर में सियासी घमासान जारी है. विपक्षी पार्टियां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण को अस्वीकार कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को केंद्र सरकार ने मोदी इवेंट बना दिया है. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी आज से सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवा रही है.
मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने यह कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए. आज वह लोग भी राम-राम का सहारा ले रहे हैं. गिरगिट की तरह रंग बदलना तो कोई केजरीवाल से सीखे. कुछ बरसाती मेंढक हैं जो समय-समय पर ऐसे काम करते रहते हैं उन्ही में से एक केजरीवाल भी हैं. आज वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए सुंदरकांड पाठ का डोंग रच रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी तो कुछ भी बोलते रहते हैं. जो लोग कभी राम को काल्पनिक मानते थे उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं. इन्हें याद रखना चाहिए कि पूरा देश यह प्रश्न जरूर करेगा कि अगर आपकी आशा राम में थी तो अपने आजादी के बाद न्याय पूर्ण व्यवस्था स्थापित क्यों नहीं की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सुंदरकांड पाठ पर सियासत, बांसुरी स्वराज ने कहा- केजरीवाल रंग बदलने में हैं माहिर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर बनने के लिए कितने कार्य सेवकों ने जान दी. यह लोग जो कभी राम को काल्पनिक मानते थे. आज अपनी राजनीति फायदे के लिए यह लोग मंदिर जा रहे हैं. लेकिन राम मंदिर बनने में इनका कोई योगदान नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हर किसी के ऊपर नहीं है. क्योंकि, 70 साल जिस पार्टी ने देश में राज किया अगर वह चाहते तो अपनी गलतियां सुधार सकते थे. लेकिन प्रभु श्री राम ने अपना आशीर्वाद नरेंद्र मोदी को दिया. अब जो श्रीराम चाहेंगे वही होगा.