नई दिल्ली: दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने और इसमें युवाओं और बच्चों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने शनिवार को शहीदी पार्क में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को जागरूकता करने के लिए स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद से तमाम स्टॉल भी लगाए गए. इसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बिमारियों से बचाव के उपाय बताए गए.
आयोजन में मच्छर से बचाव करना, पॉलीथीन का इस्तेमाल न करना, पर्यावरण को स्वच्छ बनाना, गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग रखना, वर्षा जल का संचय करना, कचरे से खाद बनाना, कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने जैसे संदेश निगम द्वारा दिए गए. स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर लोगों ने जाकर स्वच्छता व अन्य बिंदुओं को लेकर कई तरह की जानकारी प्राप्त की, जिसे वह अपने जीवन में उपयोग कर सकें
इस दौरान लाइव संगीत, नृत्य कार्यक्रम, नाटक जैसी कई मनोरंजक गतिविधियां की गई. कार्यक्रम में आए लोगों के लिए स्वच्छता पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. इस दौरान दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ऑबराय, डिप्टी मेयर आले इकबाल सहित अन्य अधिकारी, निगम पार्षद सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग और बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए. लोगों ने कहा कि निगम द्वारा ऐसे आयोजन बराबर कराए जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें-LG ने CBI के लिए SPP की नियुक्ति की मंजूरी प्राप्त करने के प्रस्ताव को दिखाई हरी झंडी, सुनवाई में आएगी तेजी