नई दिल्ली: राज्य सरकार से अपना बकाया फंड मांगने के लिए अब एमसीडी ने एक नया हथकंडा अपनाया है. एमसीडी ने साउथ दिल्ली के तमाम बड़ी-बड़ी साइट पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं. जिसमें दिल्ली सरकार से एमसीडी के बकाया के 13 हजार करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं.
होर्डिंग लगाकर फंड मांग रही एमसीडी
एमसीडी दिल्ली सरकार से अपने फंड को मांगती आ रही हैं, लेकिन इस बार फंड मांगने के लिए अब एमसीडी ने दिल्ली के तमाम इलाकों में इसी तरीके के होर्डिंग लगाए हैं. जिसमें कि दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग की जा रही है, जोकि एमसीडी के बकाया है.
MCD का कहना है कि हम ये होर्डिंग इसलिए सड़कों पर लगाए हैं क्योंकि केजरीवाल हर चीज के लिए विज्ञापन करते हैं तो हम उन्हीं के तरीके से अपना फण्ड तेरह हजार करोड़ रुपये मांग रहे हैं. जिससे रुके हुए विकास कार्यों को पूरी की जा सके. अगर केजरीवाल इस पर भी नहीं माने तो हम जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे और और अपने हिस्से का फण्ड लेकर रहेंगे.
पुरानी है अदावत
दिल्ली सरकार और एम सी डी की लड़ाई पुरानी है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. इस बार तीनों एमसीडी केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहीं हैं कि तीनो निगमों के कुल तेरह हजार करोड़ रूपये दिल्ली सरकार पर बकाया हैं. जिसके कारण वो विकास का काम नहीं कर पा रहे हैं. जिसको लेकर कई बार धरने प्रदर्शन भी हो रहे हैं.