ETV Bharat / state

हाउस टैक्स के बाद MCD ने लगाया शिक्षा सेस, AAP ने बढ़ा हुआ टैक्स वापस लेने की मांग की - एमसीडी ने लगाया शिक्षा सेस

दिल्ली नगर निगम हाउस टैक्स बढ़ाने के बाद अब एक फीसदी शिक्षा सेस में भी लगा दिया है. एमसीडी के इस फैसले पर आप ने विरोध जताया है. आप ने एमसीडी को फैसला वापस लेने की मांग की है.

AAP demands withdrawal of increased tax
AAP demands withdrawal of increased tax
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 1:33 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने एमसीडी द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाए जाने पर विरोध जताया है. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि जो लोग ईमानदारी से समय पर हाउस टैक्स भरते हैं, उन्हें 15 फीसदी छूट मिलती थी, उसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. हाउसिंग सोसाइटीज को 20 फीसदी छूट मिलती थी, उसे भी घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.

वहीं आम आदमी पार्टी विधायक व नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी की 50-60 गज की प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा झूठी निकली. बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम ने दोगुना हाउस टैक्स का सर्कुलर जारी किया है. टैक्स दोगुना कर मन नहीं भरा तो एक फीसदी शिक्षा सेस भी लगा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम से बढ़े हुए हाउस टैक्स को वापस लेना ही होगा. दुर्गेश पाठक ने कहा कि यदि बीजेपी ने ऐसा नहीं किया तो मजबूरन आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि नगर निगम के द्वारा अनाप-शनाप तरीके से हाउस टैक्स बढ़ा दिया है. इसकी वजह से छोटे-मध्यम व बड़े सभी उद्योंगों, सभी संस्थानों, दुकानों, स्कूलों, कॉलेज, अस्पतालों, नर्सिंग होम, मॉल, बैंक्वेट हॉल, गोडाउन, वेयरहाउस, क्लब आदि सभी प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स दोगुना कर दिया गया है. यहां तक कि यदि आपने अपने घर का कोई भी कमरा किराए पर दिया हुआ है तो उसपर भी दुगना हाउस टैक्स लगेगा. वेकेंट जमीन पर भी दोगुना हाउस टैक्स देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने एमसीडी द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाए जाने पर विरोध जताया है. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि जो लोग ईमानदारी से समय पर हाउस टैक्स भरते हैं, उन्हें 15 फीसदी छूट मिलती थी, उसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. हाउसिंग सोसाइटीज को 20 फीसदी छूट मिलती थी, उसे भी घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.

वहीं आम आदमी पार्टी विधायक व नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी की 50-60 गज की प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा झूठी निकली. बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम ने दोगुना हाउस टैक्स का सर्कुलर जारी किया है. टैक्स दोगुना कर मन नहीं भरा तो एक फीसदी शिक्षा सेस भी लगा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम से बढ़े हुए हाउस टैक्स को वापस लेना ही होगा. दुर्गेश पाठक ने कहा कि यदि बीजेपी ने ऐसा नहीं किया तो मजबूरन आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि नगर निगम के द्वारा अनाप-शनाप तरीके से हाउस टैक्स बढ़ा दिया है. इसकी वजह से छोटे-मध्यम व बड़े सभी उद्योंगों, सभी संस्थानों, दुकानों, स्कूलों, कॉलेज, अस्पतालों, नर्सिंग होम, मॉल, बैंक्वेट हॉल, गोडाउन, वेयरहाउस, क्लब आदि सभी प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स दोगुना कर दिया गया है. यहां तक कि यदि आपने अपने घर का कोई भी कमरा किराए पर दिया हुआ है तो उसपर भी दुगना हाउस टैक्स लगेगा. वेकेंट जमीन पर भी दोगुना हाउस टैक्स देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.