नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर के चुनाव नजदीक हैं. 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आने हैं. चुनाव के आखिरी सप्ताह को देखते हुए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. जहां आम आदमी पार्टी 230 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस भी अपना मेयर बनाने के क्रम में हुंकार भर रही है. इसके अलावा बीते 15 साल से एमसीडी की सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि दिल्ली में वह चौथी बार एमसीडी में सरकार बनाने जा रही है.
नगर निगम में सालों से पार्किंग की समस्या(Parking problem in Municipal Corporation) रही है. आइए जानते हैं कि आप, भाजपा और कांग्रेस के नेता एमसीडी पार्किंग की समस्या पर क्या बोलते हैं. चुनाव में अगर उनकी पार्टी की जीत होती है तो पार्किंग की समस्या को कैसे दूर करेंगे.
ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी की नेता, और पार्षद पद की उम्मीदवार साथ में वर्तमान दिल्ली महिला आयोग की सदस्य सारिका चौधरी ने ईटीवी को बताया कि दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनाना है. कहा कि एमसीडी में पार्किंग की समस्या जटिल है और हमारी सरकार आने के बाद हम पार्किंग की समस्या को दूर करेंगे.
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि एमसीडी में पार्किंग की समस्या बहुत जटिल है. भाजपा ने 15 साल में कुछ नहीं किया. कहा कि करोल बाग में देख लीजिए पार्किंग नहीं होने से कितनी समस्या होती है. वहीं भाजपा के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा मल्टीलेवल की पार्किंग का निर्माण कराएगी. पार्किंग की समस्या को हर हाल में दूर किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप