ETV Bharat / state

MCD Election: थम गया चुनाव प्रचार , आज बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल

राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार (Election campaign for MCD elections) शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. शुक्रवार को दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें शनिवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 7:21 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार (Election campaign for MCD elections) शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. अब राजनीतिक दल किसी भी तरह का रोड शो, जनसंवाद नहीं कर पाएंगे. वहीं 4 दिसम्बर को चुनाव को लेकर मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आएंगे. इधर शनिवार को दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र में सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव, 2022 की मतदान तैयारियों के कारण स्कूलों में शनिवार को अवकाश रहेगा. विद्यालयों के प्रमुखों को भी सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.12.2022 (द्वितीय शनिवार) को सभी विद्यालय खुले रहेंगे. स्कूलों के प्रमुखों को छात्रों, स्टाफ सदस्यों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करने का निर्देश दिया जाता है. हालांकि, निजी स्कूलों को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है.माना जा रहा है कि निजी स्कूल खुले रहेंगे. यहां फिलहाल, नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है.

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश

ये भी पढ़ेंः एमसीडी चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रोः एमसीडी चुनाव को लेकर 4 दिसंबर को मतदान होना है. इसे लेकर दिल्ली मेट्रो ने फैसला लिया है कि मेट्रो रेल सर्विस सुबह 4 बजे से शुरू होगी. डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 4 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो रेल की सर्विस सभी लाइंस पर सुबह 4 बजे से शुरू होगी. 30 मिनट के गैप में मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा.सुबह 6 बजे से सन्डे के समय अनुसार, मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार (Election campaign for MCD elections) शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. अब राजनीतिक दल किसी भी तरह का रोड शो, जनसंवाद नहीं कर पाएंगे. वहीं 4 दिसम्बर को चुनाव को लेकर मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आएंगे. इधर शनिवार को दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र में सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव, 2022 की मतदान तैयारियों के कारण स्कूलों में शनिवार को अवकाश रहेगा. विद्यालयों के प्रमुखों को भी सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.12.2022 (द्वितीय शनिवार) को सभी विद्यालय खुले रहेंगे. स्कूलों के प्रमुखों को छात्रों, स्टाफ सदस्यों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करने का निर्देश दिया जाता है. हालांकि, निजी स्कूलों को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है.माना जा रहा है कि निजी स्कूल खुले रहेंगे. यहां फिलहाल, नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है.

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश

ये भी पढ़ेंः एमसीडी चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रोः एमसीडी चुनाव को लेकर 4 दिसंबर को मतदान होना है. इसे लेकर दिल्ली मेट्रो ने फैसला लिया है कि मेट्रो रेल सर्विस सुबह 4 बजे से शुरू होगी. डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 4 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो रेल की सर्विस सभी लाइंस पर सुबह 4 बजे से शुरू होगी. 30 मिनट के गैप में मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा.सुबह 6 बजे से सन्डे के समय अनुसार, मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा.

Last Updated : Dec 3, 2022, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.