ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव : हर एक स्मार्टफोन यूजर तक बीजेपी पहुंचाएगी अपनी बात, सीधे मतदाताओं से कनेक्ट करने पर होगा जोर - स्मार्टफोन यूजर तक बीजेपी पहुंचाएगी अपनी बात

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग(Delhi State Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वर्तमान समय में 01,48,99,512 वोटर हैं. इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी अपनी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से दिल्ली के हर घर तक पहुंचेगी और लोगों तक अपनी बात पहुंचाएगी. इसके जरिए केजरीवाल सरकार की विफलताओं और तथाकथित घोटालों के बारे में जनता को बताया जाएगा. बीजेपी हर एक स्मार्टफोन यूजर तक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाएगी.

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली नगर निगम(Delhi Municipal Corporation) चुनाव को लेकर तेज सरगर्मियों के बीच दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई चुनावी तैयारियों में जुट गई है. इसके मद्देनजर बीजेपी की तरफ से एक विशेष रणनीति बनाई गई है. इसके तहत सोशल मीडिया टीम को बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक एमसीडी चुनाव में बीजेपी की प्रदेश इकाई अपनी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से राजधानी के हर एक नागरिक से सीधे तौर पर कनेक्ट कर अपना वोट बैंक मजबूत करेगी.

वार्डों के परिसीमन से लेकर परिसीमन के बाद वार्डों के आरक्षण तक एमसीडी के चुनाव के मद्देनजर प्रमुख अधिसूचनाएं जारी की जा रही हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से भी जरूरी नोटिफिकेशंस निकाले जा रहे हैं. एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. पोलिंग पार्टी के साथ ही टेंडर की प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. इस बार बीजेपी का सोशल मीडिया पर खास फोकस रहने वाला है. जिसके मद्देनजर बीते 2 दिन से प्लानिंग तैयार की जा रही है. जिसमें प्रमुख भूमिका बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय स्तर की सोशल मीडिया टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक शहजाद पूनावाला ने निभाई है.

ये भी पढ़ें : वार्डों के आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी, 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व


राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वर्तमान समय में 01,48,99,512 वोटर हैं. इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी अपनी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से दिल्ली के हर घर तक पहुंचेगी और लोगों तक अपनी बात पहुंचाएगी. इसके जरिए केजरीवाल सरकार की विफलताओं और तथाकथित घोटालों के बारे में जनता को बताया जाएगा. बीजेपी हर एक स्मार्टफोन यूजर तक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाएगी.

गौरतलब है कि पिछले बार दिल्ली में बीजेपी को विधानसभा चुनाव ओर एमसीडी उपचुनाव में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बीजेपी के वोट बैंक में कमी दर्ज नहीं की गई, वह जस का तस बना हुआ है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि बीजेपी इस बार सोशल मीडिया के जरिए एमसीडी चुनावों को लेकर खास रणनीति के माध्यम से कितने लोगों तक अपनी बात पहुंचा पाती है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली नगर निगम(Delhi Municipal Corporation) चुनाव को लेकर तेज सरगर्मियों के बीच दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई चुनावी तैयारियों में जुट गई है. इसके मद्देनजर बीजेपी की तरफ से एक विशेष रणनीति बनाई गई है. इसके तहत सोशल मीडिया टीम को बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक एमसीडी चुनाव में बीजेपी की प्रदेश इकाई अपनी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से राजधानी के हर एक नागरिक से सीधे तौर पर कनेक्ट कर अपना वोट बैंक मजबूत करेगी.

वार्डों के परिसीमन से लेकर परिसीमन के बाद वार्डों के आरक्षण तक एमसीडी के चुनाव के मद्देनजर प्रमुख अधिसूचनाएं जारी की जा रही हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से भी जरूरी नोटिफिकेशंस निकाले जा रहे हैं. एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. पोलिंग पार्टी के साथ ही टेंडर की प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. इस बार बीजेपी का सोशल मीडिया पर खास फोकस रहने वाला है. जिसके मद्देनजर बीते 2 दिन से प्लानिंग तैयार की जा रही है. जिसमें प्रमुख भूमिका बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय स्तर की सोशल मीडिया टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक शहजाद पूनावाला ने निभाई है.

ये भी पढ़ें : वार्डों के आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी, 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व


राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वर्तमान समय में 01,48,99,512 वोटर हैं. इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी अपनी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से दिल्ली के हर घर तक पहुंचेगी और लोगों तक अपनी बात पहुंचाएगी. इसके जरिए केजरीवाल सरकार की विफलताओं और तथाकथित घोटालों के बारे में जनता को बताया जाएगा. बीजेपी हर एक स्मार्टफोन यूजर तक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाएगी.

गौरतलब है कि पिछले बार दिल्ली में बीजेपी को विधानसभा चुनाव ओर एमसीडी उपचुनाव में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बीजेपी के वोट बैंक में कमी दर्ज नहीं की गई, वह जस का तस बना हुआ है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि बीजेपी इस बार सोशल मीडिया के जरिए एमसीडी चुनावों को लेकर खास रणनीति के माध्यम से कितने लोगों तक अपनी बात पहुंचा पाती है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.