ETV Bharat / state

MCD Election 2022 : आप और भाजपा भर रहे जीत का दम, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:26 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार पार्टी कार्यलयों का चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा दिखा दिल्ली में कार्यलयों का. पढ़िए रिपोर्ट

mcd news
एमसीडी चुनाव की तारीख का एलान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इसके लिए दोनों पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर रणनीतियां बनानी भी शुरू कर दी है. बात करें आम आदमी पार्टी की तो यहां सुबह से ही हलचल शुरू हुई वह शाम तक चलती रही. महिला विंग से जुड़ी आप कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में बैठक की और चुनाव में आप को जीताने के लिए संकल्प लिया. वहीं, भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है. लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रही है, लेकिन एमसीडी चुनाव को लेकर कांग्रेस में हलचल शुरू नहीं हुई है.

आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है. जबसे चुनाव की घोषणा हुई है तब से ही पार्टी कार्यालय में टिकट की दावेदारी के लिए कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. शनिवार को महिला विंग से जुड़ी कई महिलाएं अपनी दावेदारी के लिए पहुंची. इस दौरान महिला विंग की वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

एमसीडी चुनाव की तारीख का एलान

ये भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी लड़ें एमसीडी वार्ड का चुनाव, हारें तो दें पद से इस्तीफा : दुर्गेश पाठक

कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा

जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी और भाजपा में एमसीडी चुनाव को लेकर हलचल हो रही है. वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. यहां न का कार्यकर्ता दिखे और न ही चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला. बस एक दो गाड़ी हीं खड़ी दिखी. बाता दें, एमसीडी के चुनाव में 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आएंगे. हालांकि चुनाव में जीत किसे मिलेगी वह तो जिस दिन परिणाम आयेंगे तस्वीर साफ हो जायगी.

ये भी पढ़ें : गुजरात चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव साथ होने से बढ़ सकती हैं 'आप' की मुश्किलें

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इसके लिए दोनों पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर रणनीतियां बनानी भी शुरू कर दी है. बात करें आम आदमी पार्टी की तो यहां सुबह से ही हलचल शुरू हुई वह शाम तक चलती रही. महिला विंग से जुड़ी आप कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में बैठक की और चुनाव में आप को जीताने के लिए संकल्प लिया. वहीं, भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है. लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रही है, लेकिन एमसीडी चुनाव को लेकर कांग्रेस में हलचल शुरू नहीं हुई है.

आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है. जबसे चुनाव की घोषणा हुई है तब से ही पार्टी कार्यालय में टिकट की दावेदारी के लिए कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. शनिवार को महिला विंग से जुड़ी कई महिलाएं अपनी दावेदारी के लिए पहुंची. इस दौरान महिला विंग की वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

एमसीडी चुनाव की तारीख का एलान

ये भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी लड़ें एमसीडी वार्ड का चुनाव, हारें तो दें पद से इस्तीफा : दुर्गेश पाठक

कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा

जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी और भाजपा में एमसीडी चुनाव को लेकर हलचल हो रही है. वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. यहां न का कार्यकर्ता दिखे और न ही चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला. बस एक दो गाड़ी हीं खड़ी दिखी. बाता दें, एमसीडी के चुनाव में 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आएंगे. हालांकि चुनाव में जीत किसे मिलेगी वह तो जिस दिन परिणाम आयेंगे तस्वीर साफ हो जायगी.

ये भी पढ़ें : गुजरात चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव साथ होने से बढ़ सकती हैं 'आप' की मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.