ETV Bharat / state

Uproar in MCD: दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मेयर शैली ओबेरॉय की मुलाकात टली - एमसीडी चुनाव में हाथापाई

एमसीडी में हुए बवाल के बाद मेयर शैली ओबेरॉय शनिवार शाम को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात करने वाली थी, लेकिन हाई कोर्ट में सुनवाई होने की वजह से वह समय पर नहीं पहुंच पाई.

एमसीडी में बवाल
एमसीडी में बवाल
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी की स्थाई समिति के चुनाव में शुक्रवार शाम को हुए बवाल व हाथापाई के बाद मेयर शैली ओबरॉय शनिवार शाम पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात करने वाली थीं. लेकिन मुलाकात के लिए वह तय समय पर नहीं पहुंच सकीं. मेयर ने शुक्रवार को अपने ऊपर हमला होने की बात कह कर अपनी सुरक्षा पर चिंता जताते हुए शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने का समय मांगा था. पुलिस कमिश्नर ने मिलने का समय दिया भी दिया था लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शरद कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई के लिए शैली ओबेरॉय शनिवार को हाई कोर्ट में मौजूद थीं, जिस वजह से वह पुलिस कमिश्नर से नहीं मिल सकीं.

शुक्रवार देर शाम निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में पार्षदों के बीच हाथापाई और हंगामा हुआ, इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ, इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. मेयर ने अपने ऊपर हमला करने वाले पार्षद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की, यह धरना देर रात तक चलता रहा. मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि उन्होंने एमसीडी हाउस में बीजेपी पार्षदों द्वारा मुझ पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से तत्काल मिलने का अनुरोध किया था.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Delhi Poster War: BJP ने शुरू किया पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय को बताया खल-नायिका

वहीं, देर रात मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि शुक्रवार को एमसीडी की स्थाई समिति के चुनाव शुरू होने से पहले भाजपा के सदस्यों के साथ बैठकर हमने उनकी सारी शर्तें सुनी और उनकी बातों को मानकर स्थाई समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की. चुनाव शांतिपूर्वक हुआ और जब गिनती की शुरुआत हुई और जब भाजपा के पार्षदों को लगा कि वे हार रहे हैं तो उन्होंने एक बार फिर सदन में हंगामा किया. काउंटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बतौर पीठासीन अधिकारी मैं परिणाम की घोषणा कर रही थी, तभी भाजपा पार्षदों ने स्टेज पर चढ़कर उनकी कुर्सी को खींचा और उन पर हमला किया.

भाजपा के पार्षद रवि नेगी, अर्जुन मारवाह, चंदन चौधरी और अन्य पार्षदों ने मिलकर मुझ पर जानलेवा हमला किया और मुझे सदन से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. अगर महिला सुरक्षाकर्मी मुझे उनसे बचाकर बाहर न ले गई होतीं तो ना जाने क्या हो जाता. सदन में न सिर्फ मुझ पर बल्कि अन्य महिला पार्षदों पर भी हमला हुआ, उनके साथ बदतमीजी की गई. महिला पार्षद आशु ठाकुर पर भाजपा पार्षद चंदन चौधरी ने हमला किया. आशु ठाकुर के दुपट्टे को खींचा गया, जो बहुत ही शर्मनाक घटना है.

यह भी पढ़ें: Dispute in MCD: बीजेपी ने एमसीडी में हुए बवाल का किया पोस्टमार्टम, निगम भंग करने की उठाई मांग

नई दिल्ली: एमसीडी की स्थाई समिति के चुनाव में शुक्रवार शाम को हुए बवाल व हाथापाई के बाद मेयर शैली ओबरॉय शनिवार शाम पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात करने वाली थीं. लेकिन मुलाकात के लिए वह तय समय पर नहीं पहुंच सकीं. मेयर ने शुक्रवार को अपने ऊपर हमला होने की बात कह कर अपनी सुरक्षा पर चिंता जताते हुए शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने का समय मांगा था. पुलिस कमिश्नर ने मिलने का समय दिया भी दिया था लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शरद कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई के लिए शैली ओबेरॉय शनिवार को हाई कोर्ट में मौजूद थीं, जिस वजह से वह पुलिस कमिश्नर से नहीं मिल सकीं.

शुक्रवार देर शाम निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में पार्षदों के बीच हाथापाई और हंगामा हुआ, इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ, इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. मेयर ने अपने ऊपर हमला करने वाले पार्षद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की, यह धरना देर रात तक चलता रहा. मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि उन्होंने एमसीडी हाउस में बीजेपी पार्षदों द्वारा मुझ पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से तत्काल मिलने का अनुरोध किया था.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Delhi Poster War: BJP ने शुरू किया पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय को बताया खल-नायिका

वहीं, देर रात मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि शुक्रवार को एमसीडी की स्थाई समिति के चुनाव शुरू होने से पहले भाजपा के सदस्यों के साथ बैठकर हमने उनकी सारी शर्तें सुनी और उनकी बातों को मानकर स्थाई समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की. चुनाव शांतिपूर्वक हुआ और जब गिनती की शुरुआत हुई और जब भाजपा के पार्षदों को लगा कि वे हार रहे हैं तो उन्होंने एक बार फिर सदन में हंगामा किया. काउंटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बतौर पीठासीन अधिकारी मैं परिणाम की घोषणा कर रही थी, तभी भाजपा पार्षदों ने स्टेज पर चढ़कर उनकी कुर्सी को खींचा और उन पर हमला किया.

भाजपा के पार्षद रवि नेगी, अर्जुन मारवाह, चंदन चौधरी और अन्य पार्षदों ने मिलकर मुझ पर जानलेवा हमला किया और मुझे सदन से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. अगर महिला सुरक्षाकर्मी मुझे उनसे बचाकर बाहर न ले गई होतीं तो ना जाने क्या हो जाता. सदन में न सिर्फ मुझ पर बल्कि अन्य महिला पार्षदों पर भी हमला हुआ, उनके साथ बदतमीजी की गई. महिला पार्षद आशु ठाकुर पर भाजपा पार्षद चंदन चौधरी ने हमला किया. आशु ठाकुर के दुपट्टे को खींचा गया, जो बहुत ही शर्मनाक घटना है.

यह भी पढ़ें: Dispute in MCD: बीजेपी ने एमसीडी में हुए बवाल का किया पोस्टमार्टम, निगम भंग करने की उठाई मांग

Last Updated : Feb 25, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.