नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने सौगात दी है. अनुबंधित कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को मेयर ने विशेष प्रावधानों की मदद से रिन्यू करने का फैसला किया है. इस बारे में मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि कमिश्नर के साथ बैठक कर अनुबंधित कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने का फैसला लिया गया है. डॉमेस्टिक ब्रीडिंग चैकर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू हो चुका है. हॉर्टिकल्चर से जुड़े कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट आज रिन्यू कर दिया गया है. शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट इस सप्ताह और डाटा एंट्री ऑपरेटर का कॉन्ट्रैक्ट 10 अप्रैल तक रिन्यू हो जाएगा.
भाजपा की वजह से अभी तक स्टैंडिंग कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. इसी वजह से एमसीडी के अनुबंधित कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हुआ. मेयर ने विशेष प्रावधानों के तहत अनुबंधित कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया है. मेयर ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी का गठन नहीं होने की वजह से अनुबंधित कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट में देरी हुई है. कमिश्नर के साथ देर शाम बैठक कर इसके ऊपर फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा
हॉर्टिकल्चर से जुड़े कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को रिन्यू कर दिया गया है. डोमेस्टिक ब्रीडिंग चैकर का कॉन्ट्रैक्ट पहले ही रिन्यू हो चुका है. इसके अलावा शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट इस सप्ताह और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स का 10 अप्रैल तक कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिक्षक, माली और अन्य एमसीडी के अनुबंधित कर्मचारियों से आज सिविक सेंटर में मुलाकात भी की है. किसी को भी अपनी नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मेरी सभी कर्मचारियों को गारंटी है कि सभी का एक्सटेंशन होगा. आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाएंगे.