नई दिल्लीः देश की राजधानी में इन दिनों कोरोना का भयावह दौर देखा जा रहा है. इसके चलते हर रोज ना सिर्फ 20,000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही हैं. इसकी वजह से लोगों में ना सिर्फ डर है, बल्कि भय का माहौल भी देखा जा रहा है.
इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान समय में मेडिकल इमरजेंसी होने के बावजूद भी सरकार के द्वारा निगमों की किसी भी तरीके से कोई मदद नहीं की गई है. यहां तक कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम का वर्तमान वित्तीय वर्ष का, जो पहली तिमाही का फंड है, उसे भी दिल्ली सरकार के द्वारा रोक लिया गया है. इसकी वजह से निगम कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला है.
मेयर जयप्रकाश ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा नगर निगम को किसी भी तरीके से कोई मदद, इस मेडिकल इमरजेंसी के दौर में नहीं की जा रही है. इसके बावजूद निगम दिल्लीवासियों की सेवा में पूरे समर्पण के साथ लगी हुई है. वह संक्रमित कूड़ा उठाने की बात हो या फिर क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने की, सभी काम निगम कर रही है. इसके बावजूद निगम का फंड रोका जाना शर्मनाक है.
ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र ने सौंपी रिपोर्ट