नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. आग 11वीं मंजिल पर लगी थी, और देखते ही देखते इमारत के बाहर धुएं का गुबार छा गया. फिलहाल, फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. कूलिंग का काम जारी है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार को करीब 12:56 बजे पर आग लगने की कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची 16 फायर की गाड़ियां ने मिलकर आग पर काबू पाया. आग बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगी थी. हादसे के तुरंत बाद ही इमारत में मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
-
#WATCH दिल्ली: बाराखंभा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/xFSeRGMYqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: बाराखंभा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/xFSeRGMYqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023#WATCH दिल्ली: बाराखंभा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/xFSeRGMYqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है. लोगों को इमारत से दूर रहने को कहा है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह आग कैसे लगी है. इस बिल्डिंग में कई ऑफिसेस हैं. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग में आग लगने के बाद फायर अलार्म तुरंत ही बज गया, जिसके बाद तुरंत ही लोग बाहर आने लगे थे.
बता दें कि ब्रांटो स्काई लिफ्ट, स्नैक लेडर सहित और दूसरी हाई राइज बिल्डिंग में आग बुझाने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. बिल्डिंग से धुआं का गुब्बार आसमान छू रहा था. वहीं, चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डिविजनल ऑफीसर राजेंद्र अटवाल, ADO रविंद्र, भूपेंद्र, STO परवीन, रविंद्र सहित लगभग 70 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें : Fire in Delhi: वसंत कुंज में टेंट के गोदम में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ी मौके पर मौजूद