नई दिल्ली: दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बुधवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक है कि मौके पर हड़कंप मच गया है. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
![भीषण अगलगी की तस्वीरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-12-2023/del-sdd-01-vis-byte-dl10004_14122023074908_1412f_1702520348_380.jpg)
जानकारी के अनुसार आग एक गोदाम में लगी है. आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान इसकी चपेट में आकर राख हो गया है. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जांच के आधार पर अधिकारियों का कहना है कि आग उस समय लगी जब कुछ मजदूर रात का खाना बना रहे थे. हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
-
#WATCH दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/WtRZebWKny
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/WtRZebWKny
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023#WATCH दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/WtRZebWKny
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
![आग बुझाने की कोशिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-12-2023/del-sdd-01-vis-byte-dl10004_14122023074908_1412f_1702520348_616.jpg)
दिल्ली में अगलगी की घटनाएं बढ़ी: गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली में आगजनी की घटनाएं बढ़ गई हैं. दिल्ली में कुछ दिनों से लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है. कश्मीरी गेट इलाके और ग्रेटर कैलाश के बाद आज फतेहपुर बेरी इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है. 12 दिसंबर की रात दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई थी. अगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 12 दमकल की गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों का नुक्सान हुआ था.
![आग में लाखों का सामान खाक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-12-2023/del-sdd-01-vis-byte-dl10004_14122023074908_1412f_1702520348_22.jpg)
- यह भी पढ़ें- ग्रेटर कैलाश के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
- यह भी पढ़ें- Fire Incident In Delhi: साउथ एक्स इलाके में दीए से लगी आग, कोठी जलकर खाक, लाखों का नुकसान