नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में नवजात बच्ची और मां की मौत होने के बाद विवाहिता के मायके वालों ने जमकर हंगामा किया और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. आक्रोशित परिजनों ने विवाहिता की हत्या किए जाने का आरेाप लगाया है. मृतका के भाई का आरोप है कि उन्हें बिना सूचना दिए ही उसकी बहन का दाह संस्कार कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, कासगंज की रहने वाली पीड़िता की शादी 14 महिने पहले 25 फुटा रोड छिजारसी थाना के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. वह 9 माह की गर्भवती थी और 28 सितंबर 2023 को उसके पति ने बीमारी की हालत में सेक्टर 24 स्थित ई.एस.आई अस्पताल में दाखिल कराया था. चिकित्सकों ने विवाहिता की हालत को देखते हुए ऑपरेशन कर डिलीवरी की थी.
यह भी पढ़ें-Student Commits Suicide: आईआईटी दिल्ली के छात्र ने घर में की आत्महत्या, सदमे में परिवार
जिसके बाद 30 सितंबर तक मृतका ईएसआई अस्पताल में ही भर्ती थी. उसकी की हालत में सुधार न होने पर उसे फैलिक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. जहां 1 नवंबर को नवजात शिशु की मौत हो गई. 10 अक्टूबर को फिर पति द्वारा फैलिक्स अस्पताल से पुनः ई.एस.आई दाखिल करा दिया. लेकिन ब्रेन हैमरेज होने के कारण इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
विवाहिता की मौत की जानकारी पाकर रविवार को उसके मायके वाले नोएडा पहुंचे और ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हे काफी समझाकर शांति कराया. वहीं मृतका के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.