ETV Bharat / state

कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां से मिली लाल डायरी से खुले कई राज - Unlicensed pistols and cartridges

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां छापेमारी में एक लाल डायरी मिली है जिससे कई राज खुले हैं. करोड़ों की लेनदेन (transactions of Millions) का पता चला है.कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां से 12 लाख रुपये कैश और बिना लाइसेंस की पिस्टल और कारतूस (Unlicensed pistols and cartridges) भी मिले हैं. कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन अभी फरार है

दिल्ली वक्फ बोर्ड में  भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही एसीबी
दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही एसीबी
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार के मामले की एसीबी जांच कर रही है. इसी सिलसिले में एसीबी की ओर से शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसके बाद उनके और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई. इस दौरान बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान के सहयोगी कौशर इमाम सिद्दीकी (Kausar Imam Siddiqui) उर्फ लड्डन के ठिकाने पर भी छापेमारी हुई, जिसके यहां से एक लाल डायरी और बिना लाइसेंस की पिस्टल और कारतूस (Unlicensed pistols and cartridges) मिले हैं. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, लड्डन अभी तक फरार है वही उसके यहां से बरामद लाल डायरी से कई राज खुल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, खान के घर मिले 24 लाख कैश और साथी के पास पिस्टल

12 लाख कैश, पिस्तौल और कारतूस भी मिले : बताया जा रहा है कि एसीबी की ओर से की गई छापेमारी में कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के यहां से एक लाल डायरी मिली है दरअसल छापेमारी के दौरान उसके घर से लाल डायरी के साथ ही 12 लाख रुपये कैश, एक बिना लाइसेंस की पिस्टल और कारतूस मिले थे. उसके ठिकाने से मिली लाल डायरी ने कई राज खोले हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम को मिली लाल डायरी में करोड़ों के अवैध लेनदेन का जिक्र है. इसके साथ ही डायरी में गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी भेजे गए पैसों का जिक्र मिला है. इसके अलावा लाल डायरी में दुबई और सऊदी अरब से आए पैसों का भी उल्लेख मिला है. डायरी में मिली सभी जानकारियों के आधार पर एसीबी की टीम जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि लाल डायरी में हुए खुलासे को लेकर अमानतुल्लाह खान से भी पूछताछ की जा रही है.

फरार है कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन : कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन अभी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. बता दें कि छापेमारी के दौरान कौशल इमाम सिद्दीकी के घर से 12 लाख कैश और एक पिस्तौल और कारतूस मिला था जिसके बाद दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है वहीं अब सिद्दीकी के घर मिले लाल डायरी से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :-अमानतुल्लाह के बयान पर बोले आदेश गुप्ता- राष्ट्रीय सुरक्षा में उठाए गए कदम को धार्मिक रंग न दे 'AAP'

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.