नई दिल्ली: राजौरी गार्ड़न इलाके में एक गुरुद्वारा की डिस्पेंसरी में अचानक आग लग गयी, जिससे वहां के डेंटल डिपार्टमेंट की कई मशीनें जलकर खाक हो गयी. फायर की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, गनीमत रही इस आग में कोई घायल नहीं हुआ.
गुरुद्वारे की डिस्पेंसरी में आग, महंगी मशीनें जली
राजौरी गार्डन के गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा गुरुद्वारे में अचानक आग लग गयी. आग डेंटल विभाग से शुरू हुई और काफी तेजी से फैलने लगी. लेकिन जानकारी मिलते ही जहां फायर की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. वहीं गुरुद्वारे के सेवादार और वहां मौजूद स्टाफ ने भी आग बुझाने की भरसक कोशिश की.
गनीमत रही कोई इस आग की चपेट में नही आया. लेकिन इस आग से डेंटल विभाग के साथ साथ दूसरी महंगी मशीनें जलकर खाक हो गयी. दरअसल गुरुद्वारे में चेरिटेबल हॉस्पिटल चलता है जहां लोगों को काफी कम कीमत पर इलाज और टेस्ट किये जाते हैं लेकिन इन मशीनों के जलने से उस काम मे भी दिक्कतें आएंगी.
प्रभावित होगा मरीजों का इलाज
मिली जानकारी के अनुसार आग ऐसी में शार्ट सर्किट के कारण लगी और फैल गयी जिसमे कई सारी महंगी मशीन पूरी तरह जल गई,जिसके कारण आनेवाले दिनों में यहां आनेवाले मरीजों का इलाज प्रभावित होगा.